डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत से लेकर अभी तक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के झगड़े जबरदस्त सुर्खियों में रहे हैं. पहले विक्की को उनके बर्ताव की वजह से टॉक्सिक पति का टैग मिला और फिर उनकी मां रंजना ने बिग बॉस पर आकर बहू को जमकर रुलाया. इसके बाद होस्ट करण जौहर (Karan Johar) के समझाने के बावजूद भी विक्की जैन पर कोई असर नहीं पड़ा है. विक्की ने एक बार फिर से अंकिता के साथ ऐसा बर्ताव किया है जिसे देखकर दर्शक भड़क गए हैं. अंकिता और विक्की के बीच हाल ही में बड़ा झगड़ा हो गया है.
बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमें विक्की और अंकिता का बड़ा झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में विक्की, अंकिता से पूछते हैं कि 'मुझ में प्रॉब्लम क्या है?'. इस पर अंकिता रोते हुए कहती हैं कि 'इस रिलेशनशिप में आपके कंपैशन की कमी है उस पर प्रॉब्लम है'. ये सुनकर विक्की भड़क जाते हैं और कहते हैं कि 'जब आप मुनव्वर के हाथ पकड़ती थीं, हग करती थीं तब मुझे भी ऐसा बिहेव करना चाहिए था. आपके रिश्ते पवित्र और मेरे सब खराब?'. इस पर अंकिता कहती हैं कि 'मैं इनसिक्योर हूं'. ये सुनकर विक्की आप से तू पर उतर आते हैं और कहते हैं 'सच बोलना अभी चालू करूंगा तो सुन नहीं पाएगी तू'. ये भी पढ़ें- Ayesha Khan ने Munawar पर लगाया Nazila संग पत्नी को धोखा देने का आरोप, एक्स गर्लफ्रेंड ने किया रिएक्ट, वीडियो शेयर कर कही ये बात
Vicky aur Ankita ke beech hui clash, will their relationship survive this test? 😰
— ColorsTV (@ColorsTV) January 15, 2024
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/rASrlkJGtn
ये वीडियो देखने के बाद कई दर्शक विक्की के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कुछ नहीं किया तूने का क्या मलतब है. आप जिस शो में बैठे हैं वो आपकी पत्नी अंकिता की वजह से ही है'. कुछ लोगों का कहना है कि करण जौहर ने दोनों के बीच की लड़ाइयां और भी बढ़ा दी हैं. बता दें कि इससे पहले विक्की जैन की मां कई इंटरव्यू में अपनी बहू के बारे में उल्टा-सीधा बोलती दिखाई दी हैं. उन्होंने ये तक कह दिया कि वो अंकिता से शादी करने के अपने बेटे के फैसले के खिलाफ थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'तूने कुछ नहीं किया', बीवी Ankita Lokhande के साथ Vicky Jain ने फिर किया बुरा बर्ताव, हुए ट्रोल