डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के बाद अब रियलिटी शो कलर्स टीवी पर अपने 17वें सीजन के साथ वापस आ रहा है. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. 15 अक्टूबर को 17 कंटेस्टेंट के साथ शो शुरू होगा जिसमें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया सितारे तक शामिल होंगे. वहीं एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) शो को होस्ट करन वाले हैं. इसी बीच बिग बॉस 17 के सेट से कई तस्वीरें वायरल हुई हैं जिन्हें देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
बिग बॉस 17 के आगाज से पहले शो के सेट से सलमान खान की खास तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, एक्टर एक बार फिर डैपर अंदाज में नजर आए. वहीं सेट काफी शानदार और ग्रैंड लग रहा है. इसे देख लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. लोगों को बस BB17 के धमाकेदार प्रीमियर का इंतजार है.
Exclusive Pictures of Salman Khan from the set of Bigg Boss 17 🤩
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 12, 2023
Get ready for BB17! pic.twitter.com/59Df6ZhfK2
वहीं कंटेस्टेंट को लेकर भी खबरें तेज हो गई हैं. इस बार अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में शामिल होंगी. वहीं कंगना के रिएलिटी शो लॉक अप सीजन 1 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी शो में दिखेंगे. उनके अलावा कई और सेलेब्स और यूट्यूबर नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: Salman Khan लेंगे तमाम इम्तिहान, शो के तीन धांसू प्रोमो रिलीज, देख चकरा जाएगा सिर
ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी के अलावा शो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, सनी आर्य उर्फ तहलका प्रैंक, मनस्वी ममगई और ऋषि धवन नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम हुआ लीक, काम नहीं मिलने का दुख बयां चुकी है ये हसीना
बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर को होगा. शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को 9 बजे देख सकते हैं. शो का टेलिकास्ट कलर्स टीवी चैनल पर होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bigg Boss 17 का हो गया शानदार आगाज, धांसू अंदाज में नजर आए सलमान खान