डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर इन दिनों काफी बज है. हो भी क्यों ना, 15 अक्टूबर से शो शुरू होने वाला है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन इससे जुड़ी फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं. एक बार फिर शानदार वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ शो के सेट की भी झलक लीक हो गई है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान को डांस करते देखा जा रहा है.
हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस 17 काफी धमाकेदार अंदाज में शुरू होने वाला है. 15 अक्टूबर यानी रविवार को शो का प्रीमियर होगा. इस बार भी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया सितारे इसमें शामिल होंगे. फिर से सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे. इसी बीच बिग बॉस 17 के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो भी लगातार वायरल हो रही हैं जिन्हें देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 का हो गया शानदार आगाज, धांसू अंदाज में नजर आए Salman Khan, इन कंटेस्टेंट पर लगी मुहर
इस प्रोमो वीडियो में एक्टर अपनी फिल्मों के हिट सॉन्ग पर डांस और मस्ती करते दिख रहे हैं. एक्टर एक बार फिर डैपर अंदाज में नजर आए. वहीं सेट काफी शानदार और ग्रैंड लग रहा है. इसे देख लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. लोगों को बस BB17 के धमाकेदार प्रीमियर का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: Salman Khan लेंगे तमाम इम्तिहान, शो के तीन धांसू प्रोमो रिलीज, देख चकरा जाएगा सिर
इस बार बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, सनी आर्य उर्फ तहलका प्रैंक, मनस्वी ममगई और ऋषि धवन नजर आ सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 13 अक्टूबर को सभी 17 कंटेस्टेंट्स शूट के बाद Bigg Boss 17 के घर में एंट्री करेंगे. फिलहाल अभी तक ऑफिशियली किसी के नाम रिवील नहीं किए गए हैं, पर इन कुछ सेलेब्स के नामों की चर्चा हो रही है. अब लोगों को बेसब्री से इसके प्रीमियर का इंजतार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Bigg boss 17 Salman Khan promo leaked
Bigg Boss 17 के घर की पहली झलक हई लीक, बेहद आलीशान है शो का सेट