डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के खत्म होने के बाद अब सलमान खान बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों शो का पहला प्रोमो (Bigg Boss 17 promo) सामने आया था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था. उस वीडियो में सलमान एक दम अलग अंदाज में नजर आए थे. उनका ये नया अवतार देख लोग हैरान भी हैं. वहीं शो के तीन नए प्रोमो में भी भाईजान हटके लुक में दिखे. नीचे देखें शो का दूसरा प्रोमो.
बिग बॉस 17 अगले महीने से टेलिकास्ट होने वाला है. शो का प्रीमियर कुछ ही दिन दूर है. इसी बीच शो के तीन और प्रोमो सामने आए जिसमें होस्ट सलमान खान अलग अंदाज में नजर आए. इसमें उनका अनोखे और दिलचस्प अवतार दिखा. इस प्रोमो में सलमान खान कव्वाली लुक में नजर आ रहे हैं. वह ग्रामोफोन के जरिए बिग बॉस से बात करते हैं. बिग बॉस 17 के होस्ट ने कुछ कंटेस्टेंट के विशेष अधिकारों के बारे में बात की.
बिग बॉस उनसे कहते हैं कि इस बार घर के अंदर उनके कुछ पसंदीदा कंटेस्टेंट होंगे. सलमान ने खुलासा किया कि बिग बॉस घर के अंदर आने से पहले प्रेमियों की परीक्षा लेंगे. इस प्रोमो ने शो को और दिलचस्प बना दिया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम हुआ लीक, काम नहीं मिलने का दुख बयां चुकी है ये हसीना
इस प्रोमो में सलमान खान डिटेक्टिव वाले अंदाज में नजर आए. बिग बॉस ने उन्हें बताया कि घर के अंदर उनके साथी होंगे जिन्हें वो खुद ट्रेन करेंगे. सलमान कहते हैं कि तब घर में पक्षपात होगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 का प्रोमो हुआ रिलीज, सलमान खान के दिखे तीन अलग अवतार
वहीं इस प्रोमो में सलमान को बम डिस्पोजल स्क्वायड मेंबर के सदस्य के रूप में कपड़े पहने हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि इस बार बिग बॉस के घर में विस्फोटक कंटेस्टेंट भी होंगे.
बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर को होगा. शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को 9 बजे देख सकते हैं. शो का टेलिकास्ट कलर्स टीवी चैनल पर होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: सलमान खान लेंगे तमाम इम्तिहान, शो के तीन धांसू प्रोमो रिलीज