डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 16 wild card entry) होने वाली है. इस सीजन के पहले ही एविक्शन में शो से बाहर हुईं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) अब घर में वापसी करने वाली हैं. शो से बाहर आने के बाद श्रीजिता ने बताया भी था कि उन्हें बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री बुलाया जा सकता है. अब हुआ भी ऐसा ही. एक तरफ जहां बिग बॉस के घर में उनकी वापसी से कई कंटेस्टेंट को खुशी हुई तो वहीं कुछ को इससे काफी सदमा भी लगा है. इसमें सबसे पहले नाम आता है टीना दत्ता (Tina Dutta) का. कहा जा रहा है कि टीना अपना बदला लेने के लिए वापस आ गई हैं. 

टीवी एक्ट्रेस Sreejita De बीबी 16 में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर वापसी कर रही हैं. चैनल ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें श्रीजिता को धमाके के साथ घर में फिर से एंट्री करते देखा जा सकता है. हालांकि उनकी वापसी से उनकी राइवल टीना दत्ता की लाइफ में काफी हलचल पैदा हो सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों में कहासुनी भी हुई. वहीं श्रीजिता फिर शालिन भनोट को गले लगाते हुए कैमरे में देखकर टीना का मजाक उड़ाती हुई भी नजर आईं. 

दरअसल टीना और श्रीजिता शो के पहले दिन एक-दूसरे की तारीफ करती और खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताती हुई नजर आई थीं. सलमान खान (Salman Khan) ने पहले ही दिन एक वीडियो दिखाकर साफ कर दिया था कि टीना और श्रीजिता एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं. खास बात ये है कि टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने टीवी सीरियल 'उतरन' में साथ काम किया था. वहीं बिग बॉस 16 का एक एपिसोड में जब दोनों में कहासुनी हुई थी को टीना ने श्रीजिता को उनके लिए अशुभ बताया था.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 से बाहर होने के बाद Tina Datta पर फूटा था Sreejita De का गुस्सा, बोलीं- उसके असली रंग को अच्छी तरह...

कैमरे को दिखाने के लिए शालीन के करीब जाती हैं टीना! 

बिग बॉस 16 देखने वालों ने कई मौकों पर देखा है कि शालीन को गले लगाने से पहले टीना कैमरे की जांच करते हुए देखी गई हैं. लोगों ने कई मौकों पर उन्हें पकड़ा है. शो में आते ही श्रीजीता ने उनकी इसी हरकत की नकल की जिससे घरवाले हैरान रह गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Vikkas Manaktala की भी होगी शो में एंट्री

श्रीजिता डे के अलावा टीवी एक्टर विकास मनकतला भी शो में वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाले हैं. उनका प्रोमो पहले ही आउट हो चुका है जहां उन्हें अपने बारे में बात करते देखा जा सकता है. एक्टर बताते हैं कि वो गुस्सैल है और छोटी-छोटी चीजें उन्हें गुस्सा दिलाती हैं और कैसे वह इस बात की परवाह नहीं करता कि दूसरे उसके बारे में क्या सोचते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Soundarya Sharma के नहाते वक्त बाथरूम में घुस गए Shalin Bhanot, चौंक कर एक्ट्रेस ने पूछा- तुमने देखा...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Bigg Boss 16 tv actress Sreejita De wildcard entry mocks Tina Datta hugs shalin bhanot Vikkas Manaktala
Short Title
Bigg Boss 16 में हुई इस टीवी एक्ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16 wild card entry बिग बॉस 16
Caption

Bigg Boss 16 wild card entry बिग बॉस 16

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16 में हुई इस टीवी एक्ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री, आते ही उड़ाए सबके होश