डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों फैमिली वीक (Family Week) चल रहा है. एक-एक करके घर के सभी सदस्यों के घरवाले बिग बॉस हाउस में एंट्री ले रहे हैं. हाल ही में आने वाले एपिसोड की पहली झलक सामने आई है. इस एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की माएं पहुंची हैं. शालीन और टीना के रिश्ते को लेकर चल रह बहस के बीच दोनों की मांओं के बीच भी खूब बहस देखने को मिल चुकी है और जब ये दोनों शो पर एक साथ पहुंचीं तो जबरदस्त तनाव का माहौल देखने को मिला.
बिग बॉस आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि शो के फैमिली वीक में पहले टीना की मां 'एकला चलो रे' गाती हुई बीबी हाउस में एंटी लेती हैं. वो अपनी बेटी को गले लगाती हैं और इसके बार फ्रीज किए गए सभी घरवालों से मिलती हैं. वहीं, इसके बाद वो बैठकर अपनी बेटी को समझाती हैं. हालांकि, शालीन उनसे मिलने नहीं आते हैं. घरवालों को कहने पर भी शालीन टीना की मां से मिलने से इनकार कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में अपने पापा से भिड़ीं Nimrit Kaur Ahluwalia, रोते हुए बोलीं 'आप हमेशा मुझे नीचा दिखाते हो'
वहीं, इसके फौरन बाद ही बिग बॉस घर में शालीन की मां के घर में एंटर करने की खबर देते हैं. वहीं, शालीन की मां आते ही अपने बेटे को दुलार करती हैं और टीना उन्हें देखकर पीछे-पीछे उन्हें 'स्मार्ट' कहते हुए बात कही हैं. हालांकि, शालीन की मां खुद टीना से मिलने आती हैं और उन्हें देखकर टीना उनके पैर छू लेती हैं. शालीन की मां टीना को ताना भी देती हैं. वो कहती हैं कि 'तुम्हारी आंखे बहुत बातें करती हैं, देखो कुछ गलत बात ना करें'.
ये भी पढ़ें- Priyanka Chahar Chaudhary ने Ullu App में किया था काम, इस वजह से बदलना पड़ा था असली नाम?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: Tina Dutta और Shalin Bhanot की मां एक साथ पहुंचीं तो हुआ हंगामा, देखें वीडियो