डीएनए हिंदी: टीवी की चहेती बहु 'इच्छा' यानी टीना दत्ता (Tina Datta) फिनाले से कुछ ही दिनों पहले कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) से बाहर हो चुकी हैं. इस हफ्ते टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शालिन भनोट (Shalin Bhanot) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के सिर नॉमिनेशन की तलवार लटकी थी. हालांकि, इन सभी में से टीना का बिग बॉस का सफर खत्म होता नजर आया. बीबी हाउस के अंदर टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने इसे लेकर खुलकर बात की है. इसके साथ ही टीना ने बताया कि शो के दौरान उन्होंने अचानक शालीन से दूर रहने का फैसला क्यों लिया था.
क्या बोलीं टीना दत्ता?
इंडिया टुडे के साथ हुई एक बातचीत के दौरान टीना दत्ता ने कहा, 'घर के अंदर मैंने शालीन का अग्रेसिव नेचर देखकर उससे दूरी बनाई थी लेकिन घर के बाहर आने के बाद मुझे पता चला कि वो तो पहले से ही अग्रेसिव रह चुके हैं. बाहर आकर मुझे उनके पास्ट के बारे में पता चला है.'
यह भी पढ़ें- Big Boss 16: प्रियंका और अर्चना ने बिना नहाए जूठे बर्तन से सूर्य को दिया अर्घ्य? धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
टीना दत्ता ने कहा, 'बिग बॉस से पहले मैं उन्हें नहीं जानती थी. आप एक हफ्ते या 10 दिन के अंदर किसी व्यक्ति को नहीं जान पाते हैं, जब आप उनके साथ समय बीताते हैं, तब आप उसे ठीक तरह समझ पाते हैं. किसी के साथ रहने के बाद आपको पता चलता है कि असल में वो इंसान कैसा है. शालीन के साथ जब मैं रही तब जाकर मुझे समझ आया कि वो कितना अग्रेसिव और मैनिपुलेटिव इंसान है. मुझे सबसे ज्यादा जिस चीज ने परेशान किया वह उसका अग्रेशन ही था. उसकी पास्ट में भी हिस्ट्री रह चुकी है जिसके बारे में मुझे बाहर आने के बाद आज पता चला.'
'ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती'
टीना दत्ता ने आगे कहा, 'कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने मेरे ऊपर चीजें फेंकी या तोड़ीं हों. समय के साथ मुझे समझ आया कि मैं ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती हूं. इतने अग्रेसिव इंसान के साथ मैं दोस्ती तक नहीं कर सकती हूं. अगर शुरुआत में ही ये हाल है तो आगे जाकर तो पता नहीं क्या होगा. शालीन अच्छे इंसान की तुलना में एक्टर ज्यादा बेहतर हैं.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'मुझे तोड़ दिया' बोलते हुए फूट-फूट कर रोईं Tina Datta, देख कर घबरा गए Salman Khan
गौरतलब है कि बिग बॉस 16 की शुरुआत में टीना दत्ता और शालीन भनोट को एक-दूसरे को अपना बेहद अच्छा दोस्त कहते हुए सुना गया था. इतना ही नहीं, इस दौरान शालीन ने तो कई बार टीना से अपने प्यार का इजहार तर कर डाला था. हालांकि, शो के अंदर समय बीताने के साथ ही दोनों के बीच की ये दोस्ती और प्यार नफरत में भी बदलती नजर आई. मामला इतना बढ़ गया कि बीते कई दिनों से दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे थे.
वहीं, अब टीना दत्ता के बाहर आने के बाद शालिन, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन फिनाले की रेस में आगे बढ़ गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tina Datta ने किया Shalin Bhanot के डार्क पास्ट का जिक्र, बोलीं 'इसलिए बनाई दूरी'