डीएनए हिंदी: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्रेम कहानियों का शुरू होना कोई नई बात नहीं हैं. इसके अलावा बी बी हाउस ने दुश्मन भी कई देखें हैं. हालांकि, इस बार यानी बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट्स और टीवी एक्टर्स शालीन भनोट (Shalin Bhanot), टीना दत्ता (Tina Datta) का रिश्ता क्या कहलाता है, इस बारे में तो शायद ही किसी के पास कोई जवाब हो. शो की हिस्ट्री में पहली बार कोई ऐसी जोड़ी सामने आई है जिसे लेकर हर कोई कंफ्यूज है. दोनों खुद को कभी एक-दूसरे का बेहद अच्छा दोस्त बताते हैं तो कभी ये दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है. इतना ही नहीं, शालीन भनोट तो कई बार टीना दत्ता से अपने प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. हालांकि, अब एक्टर से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे लेकर एक बार फिर व्यूअर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है.
क्या है पूरा मामला?
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में कदम रखने के बाद से ही टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता दर्शकों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है. शो की शुरुआत में दोनों को एक साथ खूब वक्त बिताते देखा गया. इस बीच शालीन ने कई बार टीना से अपने प्यार का इजहार भी किया. हालांकि, टीना हर बार अपनी बातों से दर्शकों को कुछ कंफ्यूज करती दिखीं. इन सब के बीच अब सोशल मीडिया पर शालीन भनोट से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Tina Dutta और Shalin Bhanot की मां एक साथ पहुंचीं तो हुआ हंगामा, देखें वीडियो
वीडियो में एक्टर टीना दत्ता को गाली देते नजर आ रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शालीन भनोट चिकन को लेकर हुई एक बहस के बाद शिव ठाकरे (Shiv Thakare) से बात करते हुए टीना दत्ता को मां की गाली देते हैं.
यहां देखें वीडियो-
From sacha pyar to ch**tiy@ ladki !!
— 𝐓𝐈𝐍𝐀 𝐃𝐀𝐓𝐓𝐀 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 𝐅𝐂 🧜♀️ (@IamTinaDattaOFC) January 12, 2023
This is not acceptable @BiggBoss please take action on this ,how can you give him a clean chit to this abuser ,he also abused tina’s mother ,this height of sanctimony !!#TinaDatta @iamTinaDatta @GAUAHAR_KHAN #BB16 pic.twitter.com/4zfcDtZs1Z
इधर, वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, 'यही शालीन का असली चेहरा है जिसे वो शुरुआत से छिपाता आया है. हिम्मत है तो यही बात सामने बोलकर दिखाए' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'और लोग बोलते हैं कि ये टीना से प्यार करता है, हकीकत तो ये है कि शालीन से बड़ा फेक आजतक बिग बॉस की हिस्ट्री में कोई नहीं आया है.' तीसरे ने लिखा, 'कितनी बार उसने टीना की ओर चीजें फेंकी हैं, अपना आक्रामक स्वभाव दिखाया है. इतना होने पर भी जब टीना ने शालीन की मां के पैर छुए तब कह रहा था कि ये एक्टिंग क्यों कर रही है. हद होती है बेशर्मी की भी.' इसके अलावा कई यूजर्स इसे लेकर बिग बॉस से एक्शन की मांग भी करते नजर आए.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में अपने पापा से भिड़ीं Nimrit Kaur Ahluwalia, रोते हुए बोलीं 'आप हमेशा मुझे नीचा दिखाते हो'
बता दें कि एक तरफ जहां घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग जारी है तो वहीं, दूसरी ओर शो अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ चला है. इस हफ्ते श्रीजिता डे (Sreejita De) घर से बेघर हुई हैं. इसके साथ ही घर के सबसे चहेते अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने भी शो को अलविदा कह दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने सरेआम Tina Datta को दी गाली, भड़के यूजर्स ने Video शेयर कर लगा दी क्लास