डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) अब फिनाले से बस दो ही हफ्ते दूर है. इसके साथ ही अब फैंस बड़ी ही बेसबरी के साथ सीजन 16 के विनर का इंतजार कर रहे हैं. घर के अंदर मौजूद हर एक कंटेस्टेंट के बीच गेम को लेकर तड़गी फाइट देखने को मिल रही है. हालांकि, जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है, टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

प्रियंका पहले ही दिन से शो के अंदर बड़ी ही बेबाकी के साथ अपनी हर बात रखती नजर आ रही हैं. यही वजह है ऑडियन्स एक्ट्रेस को काफी पसंद भी करती है. केवल ऑडियन्स ही नहीं, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी प्रियंका की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. बीते वीकेंड का वार एपिसोड में इसकी एक झलक देखने को भी मिली. इस दौरान सलमान खान ने यहां तक डाला कि वो प्रियंका के साथ फिल्म भी करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'मुझे तोड़ दिया' बोलते हुए फूट-फूट कर रोईं Tina Datta, देख कर घबरा गए Salman Khan

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) स्पेशल गेस्ट बनकर शो पर पहुंचे थे. इस दौरान साजिद ने सलमान के साथ ढेर सारी मस्ती की. साथ ही फिल्म मेकर ने इस समय बीबी हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट्स की फोटो लेते हुए बताया कि किस एक्टर को कौन सा रोल मिलना चाहिए. साजिद खान कहते हैं कि अगर वे कोई फिल्म बनाएंगे तो एमसी स्टैन (MC Stan) को लीड एक्टर और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) को लीड एक्ट्रेस का रोल देंगे. इसके बाद वे बाकी कंटेस्टेंट्स को भी कुछ न कुछ रोल देते हैं जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी को वे एक्स्ट्रा में डाल देते हैं. इधर, यह देखते ही सलमान खान उन्हें टोकते हैं जिसके बाद साजिद खान प्रियंका को लीड रोल देते हैं.

वहीं, इस बीच साजिद सलमान खान से पूछते हैं कि वे किसे फिल्म में मौका देना पसंद करेंगे. इस पर सलमान ने बिना सोचे प्रियंका का नाम ले डाला. भाईजान ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रियंका में पोटेंशियल है, अगर मुझे मौका मिला तो मैं प्रियंका के साथ काम करना चाहूंगा. उनका फ्यूचर ब्राइट है वह टॉप एक्ट्रेस बनने के लायक हैं.'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने सरेआम Tina Datta को दी गाली, भड़के यूजर्स ने Video शेयर कर लगा दी क्लास  

बता दें कि बिग बॉस 16 को एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. इसके चलते अब शो का फिनाले 12 फरवरी को होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 salman khan told priyanka chahar choudhary heroine material says can work with her in movies
Short Title
Salman Khan की नई हीरोइन बनेंगी Priyanka Chahar Choudhary? भाईजान बोले 'फ्यूचर ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chahar Choudhary को मिलेगा Salman Khan की मूवी में चांस?
Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan की नई हीरोइन बनेंगी Priyanka Chahar Choudhary? भाईजान बोले 'फ्यूचर ब्राइट है'