डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: टीवी के इस फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती रहती है. हाल ही के एपिसोड में अर्चना गौतम (Archana Gautam) की शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और विकास मानकतला (Vikas Manaktala) के साथ बहस हुई जिसमें सभी ने अपना आपा खो दिया और एक दूसरे को काफी खरी खोटी सुनाई. इस बार के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान उनकी क्लास लगाते हुए नजर आए. सलमान खान ने अर्चना से कहा कि उनका व्यवहार उचित नहीं था और वो अपनी जुबान को लगाम दें. जानें सलमान ने क्या कुछ कहा.
दरअसल शुक्रवार का वार में सलमान खान ने कई घरवालों की क्लास लगाई. उसमें अर्चना गौतम और शालीन भनोट शामिल हैं. उन्होंने अर्चना को फटकार लगाते हुए कहा कि वो अपनी जुबान को लगाम दें. उसे कंटेस्टेंट के परिवार के सदस्यों को झगड़े में घसीटने से बचना चाहिए और भद्दी टिप्पणियों में शामिल नहीं होना चाहिए.
Kya hoga Archana ka haal, jab one on one lenge Salman Khan uski class.😯
— ColorsTV (@ColorsTV) December 30, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan #ArchanaGautam pic.twitter.com/3PKiSb5m6v
सलमान खान ने उन्हें ये भी याद दिलाया कि हिंसक व्यवहार के लिए निकाले जाने के बाद वो ही उन्हें बिग बॉस 16 में वापस लाए हैं और अगर वो उन्हें वापस ला सकते हैं तो शो से बाहर करने से भी परहेज नहीं करेंगे.
Salman ne li Shalin ki class, kya hoga iska parinaam? 😲
— ColorsTV (@ColorsTV) December 30, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm @BhanotShalin pic.twitter.com/j41lKGFF0W
हालांकि सलमान खान ने अर्चना गौतम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए शालीन भनोट को भी डांटा. शालिन ने यह कहकर अपना बचाव किया कि वह केवल अर्चना से बात कर रहा था जिस तरह से वह उससे बात करती हैं. वह कहते हैं कि अर्चना ने उनकी एक्स वाइफ के बारे में टिप्पणी की थी और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Vikas Manaktala ने Archana Gautam पर किया जातिसूचक कमेंट, मेकर्स को मिला नोटिस
मेकर्स को मिला नोटिस
हाल ही में कंटेस्टेंट विकास मानकतला ने अर्चना गौतम को लेकर कुछ ऐसा कह डाला है जिसे आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी माना जा रहा है. दोनों की लड़ाई के दौरान विकास ने कुछ ऐसा कह डाला जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. 28 दिसंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में विकास मानकतला ने अर्चना पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उन्हें नीच 'जाति के लोग' कह डाला. इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट (NCSC) ने बिग बॉस निर्माताओं को नोटिस थमा दिया है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: सलमान ने लगाई अर्चना की क्लास, बोले 'जुबान पर लगाम लगाओ'