डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस हफ्ते कई विवाद देखने को मिले हैं. जहां एक तरफ अर्चना गौतम और एमसी स्टैन का झगड़ा सुर्खियों में रहा था. वहीं, दूसरी तरफ टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के किस (Kiss) को लेकर भी खूब चर्चाएं रहीं. वहीं, अब 'वीकेंड का वार' की बारी आ चुकी हैं जिसमें होस्ट सलमान खान (Salman Khan), शो के कंटेस्टेंट्स से पूरे हफ्ते का हिसाब लेने आते हैं और उनकी क्लास भी लगाते हैं. वहीं, इस बार सलमान ने टीना दत्ता को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि होस्ट पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोगों को भाईजान का ये ज्ञान पसंद नहीं आया है.
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस 16 के इस वीकेंड का वार की पहली झलक सामने आई है. इस प्रोमो में सलमान खान, टीना दत्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाते दिखाई दे रहे हैं. सलमान, टीना से पूछते हैं कि वो कौन सा गेम खेल रही हैं. उन्होंने बीबी हाउस में नए साल के मौके पर हुए कॉन्सर्ट के दौरान दोनों की इंटीमेसी पर सवाल खड़ा किया है. सलमान खान ने टीना की क्लास लगाते हुए कह डाला 'तुम्हें डांस करने के लिए या चिपकने के लिए कोई और नहीं मिला था'. सलमान की ये बातें सुनकर शालीन बोल पड़ते हैं और होस्ट को इस तरह से बात करने से रोकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से इस हफ्ते बाहर हो जाएगी ये एक्ट्रेस, जानें 8 में से किसका सफर होगा खत्म?
वहीं, ये वीडियो सामने आने के बाद कई लोग सलमान खान पर ही सवाल उठाने लगे हैं. लोगों को सलामन का टीना के कैरेक्टर पर सवाल उठाना पसंद नहीं आया है. ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, अभी देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने शालीन से क्या कुछ कहा है क्योंकि अभी तक शालीन को फटकारे जाने का कोई वीडियो सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने फिर की हद पार, वीडियो में देखें Priyanka के सामने की कैसी हरकत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Bigg Boss 16, Salman Khan, Tina Dutta: बिग बॉस 16, सलमान खान, टीना दत्ता
'Tina Dutta चिपकने के लिए कोई और नहीं मिलता', Salman Khan के इस वीडियो पर भड़के लोग