डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 16 (Bigg Boss 16) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्नस आते जा रहे हैं. इस बीच हाल ही में बीबी हाउस के अंदर फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) का रौद्र रूप देखने को मिला. घर के अंदर साजिद खान और अर्चना गौतम (Archana Gautam) का तगड़ा झगड़ा हुआ. इस दौरान एक तरफ जहां साजिद ने अपना आपा खोकर कई गंदी गालियां दीं तो वहीं दूसरी ओर अर्चना बेहद शांत नजर आईं. हालांकि, इसके बाद घर के अंदर जो कुछ हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में दोनों एक एक्ट करती दिखाई दीं. वहीं, उनके इस एक्ट को साजिद खान पर तंज माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul के अब्बा ने Tina Dutta की मां से मांगी माफी, फैंस से कर डाली ये अजीब रिक्वेस्ट
इस एक्ट में सौंदर्या शर्मा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे नौकरी की जरूरत है. वहीं, अर्चना गौतम एक कंपनी का मालिक बनी नजर आईं. सौंदर्या कंपनी का बॉस बनी अर्चना को अपना प्रोफाइल बताते हुए नौकरी की मांग करती हैं. इसपर अर्चना पहले तो नौकरी मांगने आई लड़की को दिलासा देते हुए कहती हैं कि उसे उसकी कल्पना से अधिक सैलरी मिलेगी लेकिन फिर जल्द ही वे लड़की का फायदा उठाने की भी कोशिश करती हैं. इसके लिए बॉस बनीं अर्चना लड़की के साथ गलत हरकत करती हैं. यानी दोनों अपने इस एक्ट में कास्टिंग काउच दिखा रही हैं.
यहां देखें वीडियो-
these 2 women are fearless, i repeat FEARLESS!! Strong and FAADU 😭😂🔥 i hope tum sab samajh paa rahe ho whom they are trolling !! 😂 #SajidKhan !! I saw this video on reddit !#SoundaryaSharma #ArchanaGautam #BiggBoss16 #BB16 #PriyankaChaharChoudhary #ShivThakare Sab Dekho pic.twitter.com/utIIgkC0iq
— Josh💫 (@mostlysensible_) November 23, 2022
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul के पिता ने Tina Datta को दी गाली? सुनकर कश्मीरा शाह ने लगाई क्लास
इधर, जैसे ही ये वीडियो सामने आया व्यूअर्स ने इसे साजिद खान से लिंक करना शुरू कर दिया. दरअसल, मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर 10 महिलाओं ने यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं, साजिद खान के शो में नजर आने के बाद से लेकर अबतक कई अभिनेत्रियां उनके खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अर्चना ने साजिद खान के साथ हुई उस लड़ाई का जवाब अपने एक्ट के साथ दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss से वायरल हुआ Casting Couch का वीडियो, लोग बोले- दिख गई Sajid Khan की सच्चाई