डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अब रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां घर के अंदर जोड़ियां बन रही हैं तो दूसरी और लड़ाई-झगड़े भी खूब हो रहे हैं. कौन किसका दोस्त है और कौन किसका दुश्मन यह बात भी अब धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है. आने वाले एपिसोड के इसकी एक और झलक देखने को मिलेगी. अपकमिंग एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को जबरदस्त सबक सिखाती नजर आएंगी.
Archana ने सिखाया Nimrit को सबक
कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. प्रोमो की शुरुआत में निम्रत बाकी घरवालों के साथ मिलकर अर्चना और प्रियंका पर घोस्ट प्रैंक करती नजर आ रही हैं. हालांकि, इसके बाद जो हुआ, निम्रत ने उसकी कल्पना भी नहीं की थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में टूटी रोमांस की हदें, आधी रात में इस तरह से कॉजी हुए Gautam-Soundarya
प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना और प्रियंका कई बार घरवालों से रात के समय उनकी नींद ना खराब करने की बात कहती हैं. प्रियंका कहती हैं कि नींद पूरी नहीं होने पर उनकी सेहत पर असर पड़ता है लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुनता. फिर क्या था, अर्चना और प्रियंका भी ठान लेती हैं कि अब वो भी किसी को चैन से सोने नहीं देंगी.
इसके लिए एक तरफ जहां प्रियंका घरवालों से जाकर लड़ती हैं तो दूसरी तरफ अर्चना उन्हें सबक सिखाने के लिए दूसरा तरीका अपनाती हैं. सभी कंटेस्टेंट्स के सोने के बाद अर्चना उनके सिर पर थाली बजाने लगती हैं. साथ ही चिल्लाते हुए कहती हैं, 'क्या दूसरे की नींद, नींद नहीं होती? तुम्हारे चक्कर में दूसरा क्यों परेशान है. सुबह मिलती है, दोपहर मिलती है, शाम मिलती है तब भी रात को बात करनी है.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने पहना दी Tina Datta को अंगूठी? Sumbul बोलीं- मेरी इन्सल्ट...
यहां देखें वीडियो-
Gharwaalo ne machaaya shor, Archana aur Priyanka ne kho diya apna aapa. 😠
— ColorsTV (@ColorsTV) October 21, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan pic.twitter.com/MhNaa1awNq
बता दें कि पहले दिन से ही अर्चना अपने बेबाक और मजाकिया अंदाज से लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. बीते हफ्ते शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने भी इसके लिए अर्चना की खूब तारीफ की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nimrit Kaur के घोस्ट प्रैंक पर Priyanka ने खोया आपा, आधी रात दर्द से चीखती रहीं Archana-Video