डीएनए हिंदी: बिग बॉग 16 (Bigg Boss 16) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये शो पिछले 15 सीजन से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस साल भी शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है पर लगता है कि फैंस का इंतजार लंब खिंचने वाला है. अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाला ये शो इस साल देरी से छोटे पर्दे पर आएगा. बिग बॉस को लेकर आ रहे लेटेस्ट अपडेट में कहा जा रहा है कि ये देरी से शुरू होगा. ऐसे में इस खबर से शो के फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्टस की मानें तो बिग बॉस सीजन 16 अक्टूबर नहीं बल्कि और देरी से शुरू होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi)' का 12वां सीजन लंबा खिंचने वाला है. इसके बाद चैनल पर 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhlaa jaa) टेलिकास्ट किया जाएगा. लगातार आने वाले इन शो के कारण माना जा रहा है कि बिग बॉस का 16वां सीजन नवंबर-दिसंबर तक के लिए टल सकता है. हालांकि अभी शो के मेकर्स या चैनल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है पर शो के फैन पेज ने इस खबर को अफवाह बताया है.
Bigg Boss 16 is not postponed. The news that the show will start in late Nov-Dec is completely fake🤣. The new season of Bigg Boss will start as usual when every year the show on air i.e in last week of Sep or 1st week of Oct
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) July 6, 2022
BB OTT S2 to start by next month (Aug) on Voot Select
दरअसल बिग बॉस के फैन पेज ने बिग बॉस 16 के पोस्टपोन होने की खबर को महज एक अफवाह बताया है. उन्होंने बताया है कि शो अपने तय समय से ही आएगा. इन सभी खबरों को पेज ने फेक बताया है और ये भी बताया है कि बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) सीजन 2 अगस्त में Voot Select पर शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? जानें कब से शुरू होगा Salman Khan का शो
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 16 contestants) की लिस्ट लीक होने की बात भी कही जा रही थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस 16 में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी बिग बॉस कंटेस्टेंट बन सकती हैं और माही विज (Mahhi Vij) को भी शो का ऑफर मिला है.
बॉलीवुड के एक्टर रहे शाइनी अहूजा का शो में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है पर इसपर एक्टर का रिस्पॉन्स सामने नहीं आया है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: रेप केस ने चौपट कर दिया था फिल्मी करियर, इस एक्टर को अब मिलेगा दूसरा चांस?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, जानें क्या है देरी की वजह