डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के वीकेंड एपिसोड्स में कुछ ना कुछ धमाकेदार जरूर होता है. शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और कहा जा रहा है कि इस हफ्ते शो का नॉर्मल नॉमिनेशन हो सकता है. वहीं सलमान खान (Salman Khan) की गैरहाजिरी में इस वीकेंड का वार एपिसोड को फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करते नजर आएंगे. इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें करण हिंट देते हैं कि इस हफ्ते कौन एलिमिनेट हो सकता है. साथ ही टॉर्चर टास्क में अर्चना गौतम (Archana Gautam) की हरकत पर वो भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल इस हफ्ते इनामी राशि के लिए टॉर्चर टास्क हुआ था जिसमें अर्चना गौतम की हरकत पर करण जौहर को गुस्सा आ जाता है और वो उनकी क्लास लगा देते हैं. यही नहीं करण, अर्चना के बीच-बीच में बोलने को लेकर भी टोकते हैं.
Task ke dauraan ki gayi kartooto par Karan ne lagaayi Archana ki class. 😟
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret #KaranJohar#ArchanaGautam #NimritKaurAhluwalia @ShivThakare9 pic.twitter.com/yZG1l5jevv
करण कहते हैं, 'आप टास्क के दौरान अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं और क्या आपको लगता है कि यह सही है?' अर्चना ने खुद का बचाव करने का प्रयास किया और कहा कि उन्होंने टास्क को व्यक्तिगत रूप से नहीं लिया था. करण ने आगे अर्चना पर शिव को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया और शिव की आंख में लगी चोट पर इशारा किया. इसपर अर्चना ने कहा कि उन्होंने इसके लिए शिव से माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 से इस हफ्ते बाहर होगा ये स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट? नाम जानकर लगेगा शॉक
इसके साथ ही करण जौहर ने इस हफ्ते शिव ठाकरे के घर से बाहर होने के संकेत दिए हैं. हालांकि उससे पहले घर से लेकर सोशल मीडिया तक सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के बेघर होने की बात हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: 'डेंजर गेम खेल रहा है Shalin Bhanot,' बोलकर रो पड़े MC Stan, फैंस ने यूं किया रिएक्ट
टास्क में Archana Gautam की हरकत पर लोगों का आया था गुस्सा
बीते एपिसोड में 50 लाख रुपये की प्राइज मनी को लेकर एक टास्क हुआ था जिसमें बिग बॉस ने ग्रुप में बंटे कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट दिया. टीम ए से शालीन भनोट, प्रियंका और अर्चना गौतम ने परफॉर्म किया था और टीम बी से निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन ने टास्क किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की इस हरकत पर करण जौहर को आया गुस्सा, लगा दी क्लास