डीएनए हिंदी: टीवी का फेमस शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जल्द ही शुरू होने वाला है. ये टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो में से एक है. सलमान खान (Salman Khan) 11 सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं और इस साल भी वो बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करने वाले हैं. कुछ दिन पहले शो का प्रोमो सामने आया था जिसमें सलमान खान की झलक देखने को मिली थी. इसी बीच सलमान खान की फीस को लेकर काफी चर्चा है. हर एपिसोड के लिए सलमान कितने पैसे चार्ज कर रहे इसको लेकर रोज कयास लगाए जा रहे हैं पर अब सलमान की फीस का खुलासा हो गया है जो पिछले साल भी कम है.
हाल ही में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस के नए सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. खबर थी कि वो इस बार 1000 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले हैं. कहा जा रहा था कि दबंग खान को सीजन 16 के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 43.75 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने Bigg Boss 16 के बारे में किया बड़ा खुलासा, जानिए इस सीजन में क्या होगा खास?
रिपोर्ट में कहा गया कि बिग बॉस 16 को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 1050 करोड़ का ऑफर दिया गया है. जल्द ही ये बात आग की तरह फैल गई और लोगों का सलमान की फीस को सुनकर होश उड़ गए. हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट में इस दावे को गलत बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: इस बार खुद खेलेंगे बिग बॉस! Salman Khan शो में लगाएंगे नया तड़का
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी पर वापस नहीं आएगा. इसके अलावा, सलमान अपनी फीस नहीं बढ़ाएंगे, इसके बजाय, वो फीस में कटौती करने वाले हैं. पिछले साल की रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सलमान खान ने बिग बॉस 15 के लिए 350 करोड़ रुपये दिए गए थे. हालांकि इस बारे में न तो शो के निर्माताओं और न ही सलमान ने कभी भी आधिकारिक तौर पर बोला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: सलमान खान को लगा झटका! पिछले सीजन से भी कम होगी फीस