डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में इन सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और गौतम विज (Gautam Vij) के बीच नजदीकियां काफी समय से बढ़ती जा रही हैं. दोनों को इस सीजन का पहला कपल भी कहा जा रहा था. हालांकि उनके रिश्ते को पहले से ही फेक कहा जा रहा है. इसी बीच 'बीबी की अदालत' (BB Ki Adaalat) नाम के एक नए टास्क में घरवाले सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के रिश्ते पर उंगली उठाते नजर आए. हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो सामने आया है जिसमें घर को कचहरी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के रिश्ते पर घरवाले इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे.
हाल ही में 'बिग बॉस 16' का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ जिसमें सौंदर्या और गौतम को उनके रिश्ते के लिए घरवालों ने कठघरे में खड़ा कर दिया. अंकित गुप्ता और गोरी नागोरी को जज के रूप में देखा गया और निमृत कौर अहलूवालिया एक वकील की भूमिका में दिखीं.
निमृत अपना मामला सामने रखते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा: "सौंदर्य और गौतम का रिश्ता क्या है नकली है? अर्चना गौतम पहली गवाह के रूप में आईं और बोलीं, 'मुझे ये रिश्ता नकली लगता है.'
Gautam aur Soundarya ke rishtey par uthe sawaal open court mein! 😳
— ColorsTV (@ColorsTV) November 2, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan pic.twitter.com/bLfeZzEyDS
इस दौरान गौतम खुद को सही ठहराते नजर आ रहे हैं. टीना दत्ता भी एक और गवाह थीं जिन्होंने कहा 'अचानक ये रिश्ता प्यार में कैसे बदल गया.' इसपर, सौंदर्या ने पलटवार करते हुए कह 'नकली की बात कर रहे हैं तो शालिन और टीना क्या कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में टूटी रोमांस की हदें, आधी रात में इस तरह से कॉजी हुए Gautam-Soundarya
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'बिग बॉस की अदालत में खुलेगी सबकी पोल. गौतम और सौंदर्य के रिश्ते पर उठे सवाल ओपन कोर्ट में.'
इससे पहले शो का एक और प्रोमो सामने आया था, जिसमें Tina Datta और Shalin Bhanot को करीब आते हुए देखा गया. दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस करते दिखे. यही नहीं टीना ने प्यार से शालीन को Kiss भी किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: इस कपल के रिश्ते पर लगे इल्जाम, घरवालों ने कही बड़ी बात