डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में इन सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और गौतम विज (Gautam Vij) के बीच नजदीकियां काफी समय से बढ़ती जा रही हैं. दोनों को इस सीजन का पहला कपल भी कहा जा रहा था. हालांकि उनके रिश्ते को पहले से ही फेक कहा जा रहा है. इसी बीच 'बीबी की अदालत' (BB Ki Adaalat) नाम के एक नए टास्क में घरवाले सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के रिश्ते पर उंगली उठाते नजर आए. हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो सामने आया है जिसमें घर को कचहरी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के रिश्ते पर घरवाले इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे.

हाल ही में 'बिग बॉस 16' का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ जिसमें सौंदर्या और गौतम को उनके रिश्ते के लिए घरवालों ने कठघरे में खड़ा कर दिया. अंकित गुप्ता और गोरी नागोरी को जज के रूप में देखा गया और निमृत कौर अहलूवालिया एक वकील की भूमिका में दिखीं. 

निमृत अपना मामला सामने रखते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा: "सौंदर्य और गौतम का रिश्ता क्या है नकली है? अर्चना गौतम पहली गवाह के रूप में आईं और बोलीं, 'मुझे ये रिश्ता नकली लगता है.'

इस दौरान गौतम खुद को सही ठहराते नजर आ रहे हैं. टीना दत्ता भी एक और गवाह थीं जिन्होंने कहा 'अचानक ये रिश्ता प्यार में कैसे बदल गया.' इसपर, सौंदर्या ने पलटवार करते हुए कह 'नकली की बात कर रहे हैं तो शालिन और टीना क्या कर रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में टूटी रोमांस की हदें, आधी रात में इस तरह से कॉजी हुए Gautam-Soundarya

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'बिग बॉस की अदालत में खुलेगी सबकी पोल. गौतम और सौंदर्य के रिश्ते पर उठे सवाल ओपन कोर्ट में.'

 

इससे पहले शो का एक और प्रोमो सामने आया था, जिसमें Tina Datta और Shalin Bhanot को करीब आते हुए देखा गया. दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस करते दिखे. यही नहीं टीना ने प्यार से शालीन को Kiss भी किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Bigg Boss 16 Gautam Vig soundarya sharma relationship questioned called fake At Bigg Boss Ki Adaalat
Short Title
'Fake Or Real': Gautam Vig, Soundarya Sharma's Relationship In Question At 'Bigg
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16 Gautam Vig, Soundarya Sharma गौतम विज और सौंदर्या शर्मा
Caption

Bigg Boss 16 Gautam Vig, Soundarya Sharma गौतम विज और सौंदर्या शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: इस कपल के रिश्ते पर लगे इल्जाम, घरवालों ने कही बड़ी बात