डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 16 (Bigg Boss 16) के फिनाले में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. हर बार कि तरह इस बार भी शो ने अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बिग बॉस सीजन 16 में दोस्ती, प्यार, दुश्मनी के कई रंग देखने को मिले. वहीं, 4 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार सीजन 16 को उसका विनर भी मिल जाएगा. आज यानी 12 फरवरी की शाम को 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले है. इसके साथ ही ट्रॉफी के लिए प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टेन (MC Stan), अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. पांचों कंटेस्टेंट्स व्यूअर्स की उम्मीदों पर खरे उतरकर टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके हैं.
विनर का नाम सामने आने से पहले एक-एक करके फिनाले में कंटेस्टेंट के होने वाले परफॉर्मेंस के वीडियो भी सामने आने लगे हैं. इसके साथ ही साफ है कि आज रात सीजन 16 के आखिरी एपिसोड में पाचों फाइनलिस्ट एंटरटेनमेंट का धमाकेदार तड़का लगाते हुए नजर आने वाले हैं. फिनाले में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी पाचों कंटेस्टेंट्स के साथ फुल मस्ती करते नजर आए. रोहित शेट्टी घर वालों को कई मजेदार टास्क देते हैं जिन्हें व्यूअर्स ने खूब इंजॉय किया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: Rohit Shetty ने शो के कंटेस्टेंट को दिया खतरनाक टास्क, खतरों के खिलाड़ी की दिलाई याद
यहां देखें वीडियो-
इसके अलावा भी रोहित शेट्टी घरवालों से कई और स्टंट करवाते हैं. इनमें से एक में वे शिव और अर्चना के अलावा शालीन प्रियंका की जोड़ी है बनाते हैं जबिक स्टैन अकेले खेलते हैं. इस दौरान रोहित शेट्टी शालीन से सलमान खान की भूमिका निभाने को कहते हैं जिसपर शालीन कहते हैं कि रोहित ने आखिरकार उनका सलमान खान बनने का सपना पूरा कर ही दिया है. इतना कहते ही शालीन सलमान खान के अंदाज में रोहित के गेम के विनर का अनाउंसमेंट करते हैं.
My heartfelt wish is to see this with Salman 😍😍 Priyanka jealousy is clearly visible.
— Archana Gautam™ (@TeamArchu) February 11, 2023
Archana is such a genuine personality , she deserves to win this season 🏆
She gave her heart and soul to this season🥰
Vote For Archana 🏆#BiggBoss16 #BB16#ArchanaGautam pic.twitter.com/M08YJIOkUK
फिनाले एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका और अंकित गुप्ता की दोस्ती की झलक देखने को मिलेगी. लंबे समय बाद प्रियंका अचानक अंकित को सामने देखकर उन्हें गले से लगा लेती हैं. वहीं, अंकित भी बताते हैं कि उन्होंने अपनी खास दोस्त को कितना ज्यादा मिस किया है. हालांकि, इसी बीच प्रियंका ये कहकर फैंस को हैरान कर देती हैं कि ये परफॉर्मेंस उनका आखिरी परफॉर्मेंस हो सकता है.
बता दें कि 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 12 फरवरी को शाम 7 बजे शुरू होगा. इसके साथ ही पहली बार शो के किसी सीजन का ग्रैंड फिनाले 5 घंटे तक होने वाला है. ग्रैंड फिनाले पर घरवालों की परफॉर्मेंस के अलावा सनी देओल और अमीषा पटेल भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को प्रमोट करने आएंगे. यही नहीं, फाइनल एपिसोड में कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. यानी कुल मिलाकर आज रात बीबी हाउस में जबरदस्त धमाल होने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shalin Bhanot का सपना हुआ पूरा, बिग बॉस में मिली Salman Khan की जगह, जानिए किसने दी आखिरी परफॉर्मेंस