Bigg Boss 16 Finale Live updates: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का फिनाले आज यानी 12 फरवरी को शुरू हो गया है. इस सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम फाइनलिस्ट हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी (Bigg Boss 16 winner) कौन उठाएगा. सलमान खान (Salman Khan) आज शो के सेट से बिग बॉस 16 के विनर का ऐलान करेंगे. पांचों फाइनलिस्ट के अलावा शो के पुराने कंटेस्टेंट्स भी आए हैं. 

  • रैपर एमसी स्टेन विनर बन गए हैं. 
     
  • प्रियंका चाहर चौधरी विनर की रेस से बाहर हो गई हैं.   
  • सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि शो से एमसी स्टेन बाहर हो चुके हैं. वहीं प्रियंका और शिव में से कोई एक विनर की ट्रॉफी घर ले जाएगा. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
  • अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई हैं. सनी देओल ने उनके एलिमिनेशन का ऐलान किया है.   
  • शो के फाइनलिस्ट शालिन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर और एमसी स्टेन ने म्यूजिकल चेयर खेला. इस गेम में अर्चना गौतन की जीत हुई है.
     
  • शो से शालीन भनोट आउट हो चुके हैं. उनके हाथ से बिग बॉस 16 की ट्रॉफी फिसल गई है. उनके जाने से घर वालों की प्राइस मनी में 10 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.   
  • प्रियंका के शो जीतने को लेकर फैंस काफी उम्मीद लगा रहे हैं. उनका नाम लगातार ट्रेंड हो रहा है. 
     
  • ग्रैंड फिनाले की एक झलक
Url Title
Bigg Boss 16 Finale Live updates salman khan mc stan priyanka shalin bhanot shiv thakare archana gautam
Short Title
शुरू हुई फिनाले की जंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MC Stan Winner
Caption

MC Stan Winner 

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16 Finale Live updates: MC Stan बने बिग बॉस सीजन 16 के विनर, होने लगे ट्रेंड