डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) हाल ही में फैमिली वीक हुआ है. इस हफ्ते के बाद शो के कंटेस्टेंट्स के बीच इक्वेशन काफी बदल गया है क्योंकि सबके परिवार वालों ने बाहर से आकर उन्हें तरह-तरह की सलाह दी है. वहीं, अब फिनाले करीब है तो शो में तेजी से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अभी तक शो से एलिमिनेशन (Bigg Boss 16 Elimination) काफी धीमी रफ्तार से हो रहे थे लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि आने वाले एलिमिनेशन में एक साथ तीन-तीन कंटेस्टेंट्स को निकाल दिया जाएगा. इसमें साजिद खान (Sajid Khan), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के अलावा एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का नाम शामिल है.
बिग बॉस 16 के एक फैन पेज बिग बॉस खबरी पर ऐसा दावा किया गया है कि इस वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान एलिमिनेट होने वाले सदस्य का ऐलान करेंगे. इस दौरान पहली बार ऐसा होगा जब एक नहीं बल्कि तीन-तीन लोग घर से बेघर होंगे. इस लिस्ट में साजिद खान, अब्दू रोजिक के अलावा कंटेस्टेंट श्रीजिता का नाम भी शामिल है. श्रीजिता कुछ समय पहले ही एलिमिनेट होने के बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में वापस आई थीं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Tina Dutta और Shalin Bhanot की मां एक साथ पहुंचीं तो हुआ हंगामा, देखें वीडियो
वहीं, इन दावों की वजह से तीनों के फैंस निराश हो गए हैं. हालांकि, अभी तक इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसे में देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान क्या वाकई इतना बड़ा फैसला लेने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो शो पर काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. शो पर मंडली टूट जाएगी और हर कंटेस्टेंट अलग-अलग होकर खेलता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में अपने पापा से भिड़ीं Nimrit Kaur Ahluwalia, रोते हुए बोलीं 'आप हमेशा मुझे नीचा दिखाते हो'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 Elimination: एक साथ बाहर होंगे 3 कंटेस्टेंट? Sajid Khan और Abdu Rozik के अलावा जानें तीसरा नाम