डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे विवादित रिएलटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन यानी 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही 16 जानी-मानी हस्तियां घर के अंदर एंट्री ले चुकी हैं. शो के पहले दिन ही कुछ कंटेस्टेंट ने कई अजीबोगरीब चीजों के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कोई अपने अनूठे अंदाज और दिलचस्प बातों के चलते तो कोई घर में अजीबोगरीब सामान ले जाने के चलते पहले दिन ही सुर्खियों में आ गया है. 

'सिल बट्टा है जरूरी'

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल एक कंटेस्टेंट घर के अंदर सिल बट्टा लेकर पहुंची हैं. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं, बल्कि अर्चना गौतम (Archana gautam) हैं. अर्चना ने शो में आते ही धमाल मचाना भी शुरू कर दिया है. पहले अपनी बातों से और फिर घर के अंदर सिल बट्टा ले जाकर, हसीना ने काफी अलग अंदाज में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

यह भी पढ़ें- Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द से हुआ प्यार, फिर पूरी जिंदगी काटी अकेले,  बात करने से भी डरते थे लोग

दरअसल, एक्ट्रेस और मेरठ में हस्तिनापुर से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अर्चना गौतम का कहना है कि वे बहुत अच्छी चटनी बनाती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वो चटनी के बिना नहीं रह सकती हैं इसलिए वो साथ में सिल बट्टा लेकर आई हैं. 

पहले ही दिन हंगामा?

बात अगर खेल की करें तो अर्चना अपने मिजाज को लेकर भी पहले ही दिन चर्चा में आ गई हैं. हुआ यूं की घर में एंट्री लेने के बाद बिग बॉस ने निम्रत कौर आहलुवालिया को एक सीक्रेट टास्क दे दिया था. निम्रत बड़ी ही चालाकी से इस टास्ट को निभा भी रही थीं लेकिन अर्चना पर उनकी इस चालाकी का जरा भी असर देखने को नहीं मिला.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अर्चना ने ना केवल निम्रत की बातों का विरोध किया बल्कि उन्हें मानने से भी साफ इंकार कर दिया. ऐसे में बिग बॉस फैंस का मानना है कि अर्चना आगे चलकर शो में जबरदस्त हंगामा खड़ा कर सकती हैं.

यह भी पढ़े- बिग बॉस 16: शुरू होने वाला है सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो, यहां देखें अपडेट  

करोड़ों के गहने

इस लिस्ट में अगला नाम शामिल है रैपर और सिंगर बस्ती का हस्ती फेम एमसी स्टेन (MC Stan) का. खबरें हैं कि एमसी स्टेन अपने साथ 6-7 करोड़ के गहने लेकर आएं हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

वहीं, घर में एंट्री लेने से पहले सलमान से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि शो के लिए उनकी मां ने 70 हजार का टीवी लिया है. रैपर ने कहा, 'मां को जब पता चला कि मैं शो में जा रहे हूं तो उन्होंने 70 हजार का टीवी खरीद डाला. इसके अलावा उन्होंने ये भी समझाया कि घर के अंदर जाकर किसी से लड़ाई नहीं करनी है.' 

बता दें कि एमसी स्टैन पुणे की बस्ती रहने वाले हैं. अब क्योंकि वे बड़ी हस्ती बन चुके हैं इसलिए उन्हें 'बस्ती की हस्ती' के नाम से जाना जाता है. बिग बॉस हाउस में जाने से पहले उन्होंने सलमान खान से कहा कि वो संडास साफ नहीं करेंगे और ना ही रोटी बनाएंगे. इसपर सलमान खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि, बाद में भाई जान ने रैपर को यह भी समझाया कि कंटेस्टेंट को काम करने का मन हो या ना हो लेकिन बिग बॉस उनसे बखूबी काम कराना जानते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Contestants arrived inside the house with strange things MC Stan Archana gautam
Short Title
Bigg Boss 16: घर के अंदर अजीबो-गरीब सामान लेकर पहुंचे कंटेस्टेंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: घर के अंदर अजीबो-गरीब सामान लेकर पहुंचे कंटेस्टेंट, वजह जान पकड़ लेंगे माथा