डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) अपने गुस्से को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें वो गुस्से में नजर आए. बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में देखा जा सकता है कि शालीन कन्फेशन रूम में अपनी भड़ास निकालते नजर आएंगे. प्रोमो में वो अपना आपा खोते हुए देखे जा सकते हैं. यही नहीं वो दीवार पर अपना सिर भी पीट लेते हैं.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से शालिन भनोट की टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ बहस हो रही है. इसी का गुस्सा फूट पड़ा और अब उन्होंने घर छोड़ने की इच्छा भी जाहिर कर दी है. इस प्रोमो वीडियो में शालिन कन्फेशन रूम के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं.
शालीन बिग बॉस से पूछते हैं, 'क्या यह कमरा साउंड प्रूफ है?' बिग बॉस के 'हां' कहने पर शालिन कुछ ऐसा चिल्लाते हैं जिसे वीडियो को म्यूट कर दिया जाता है. वह कहते हैं, 'कुछ चीजें हैं इस घर में कोई बात करने वाला नहीं है. यह बेवकूफी है. मुझे ये घर काट रहा है. काटने को दौड़ रहा है. मैं अभी अपना आपा खो रहा हूं. यह नहीं कर सकता कृपया मुझे घर से बाहर निकालो.' इसके बाद शालिन फिर अपना सिर दीवार पर पटक देता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने फिर की हद पार, वीडियो में देखें Priyanka के सामने की कैसी हरकत
इस समय बिग बॉस के घर में टीना दत्ता, शालिन भनोट, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे बचे हुए हैं. जल्द शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. एक्सटेंशन मिलने के कारण अब इसका फिनाले फरवरी में हो सकता है. हालांकि उससे पहले अब घर वालों के बीच काफी दरार आने लगी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने सरेआम Tina Datta को दी गाली, भड़के यूजर्स ने Video शेयर कर लगा दी क्लास
फिनाले आते आते बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच समीकरण लगातार बदल रहे हैं. कभी दोस्त या लवर रहे टीना दत्ता और शालिन भनोट अब हमेशा एक-दूसरे से भिड़ने को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने खोया आपा, गुस्से में आकर दीवार पर दे मारा अपना सिर