डीएनए हिंदी: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के सबसे चहेते कंटेस्टेंट और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) शो को अलविदा कह चुके हैं. अब्दू को काम के चलते 'बिग बॉस' से विदा लेना पड़ा. इस खबर के सामने आते ही फैंस का दिल टूट गया. बी बी हाउस से अब्दू रोजिक की एग्जिट के बाद बाकि कंटेस्टेंट्स भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. घर के अंदर उनके सबसे करीबी दोस्त शिव ठाकरे (Shiv Thakare) फूट-फूटकर रोते नजर आए. हालांकि, शो से बाहर आते ही अब्दु रोजिक ने फैंस को एक तोहफा दे दिया है. 

क्या है पूरा मामला?
अब्दु रोजिक का नया गाना 'प्यार' रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर इसका वीडियो खूब देखा जा रहा है. अब्दु के फैंस जानते होंगे कि उन्हें ज्यादा हिंदी समझ नहीं आती है और ना ही वे हिंदी ज्यादा बोल पाते हैं बावजूद इसके सलमान खान (Salman Khan) को डेडीकेट अपने पहले गाने 'छोटा भाईजान' के बाद अब्दू रोजिक ने अपना दूसरा गाना भी हिंदी में ही गाया है. यही वजह है कि अब गाने में अब्दु की आवाज और उनकी हिंदी सुनने के बाद फैंस हैरान रह गए हैं.

यहां सुने Abdu Rozik का नया गाना-

अपने नए गाने 'प्यार' को लॉन्च करने के लिए फैंस के चहेते अब्दू ने आज यानी रविवार दोपहर 2 बजे एक इवेंट रखा था. यह इवेंट मुंबई के कुर्ला में स्थित 'फीनिक्स मार्केसिटी मॉल' में हुआ था जहां छोटे भाईजान ने अपने सभी फैंस से मुलाकात की और उन्हें इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद भी कहा. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से बाहर हुए Sajid Khan, फूट-फूटकर रोते हुए बोले 'आपका बहुत सपोर्ट मिला'

इधर, तजाकिस्तानी सिंगर के नए गाने के रिलीज होने के बाद से ही व्यूअर्स इसपर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 'प्यार' में अब्दु रोजिक की आवाज और उनकी हिंदी में हुए सुधार को सुनने के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ रहे हैं. 

अब्दु रोजिक का गाना फैंस को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि महज कुछ ही घंटों में इसे  7.8K से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 7 हजार से ज्यादा लोग गाने को लाइक भी कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने सरेआम Tina Datta को दी गाली, भड़के यूजर्स ने Video शेयर कर लगा दी क्लास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Abdu Rozik second hindi song Pyar released fans praised melodious voice listen here
Short Title
Abdu Rozik: रिलीज हुआ अब्दु रोजिक का दूसरा गाना 'Pyar'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik)
Date updated
Date published
Home Title

Abdu Rozik: रिलीज हुआ अब्दु रोजिक का दूसरा गाना 'Pyar', सुनने के बाद क्यों शॉक्ड हुए फैंस?