डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में रोमांस, ब्रेकअप, झगड़ा हर तरह का माहौल देखने को मिल रहा है. घर का हर एक सदस्य अबतक अपने हर तरह के रंग दिखा चुका है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिला तो वहीं, हर सीजन की तरह इस बार भी दुश्मनी के किस्से कम नहीं हैं. इन सब के बीच अब लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है जिसकी अबतक किसी ने उम्मीद नहीं की थी. आने वाले एपिसोड में घर के सबसे शांत कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का भी गुस्सा फूटता नजर आने वाला है. 

जी हां, अब अब्दु रोजिक के सब्र का बांध टूट चुका है. आने वाले एपिसोड में अब्दु बीबी हाउस के अंदर गुस्से से चिल्लाते नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान अब्दु इतना नाराज होंगे कि अपने गले से बिग बॉस का माइक भी उतार फेंकेंगे. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: आधी रात बाथरूम में लॉक हुए Tina Datta और Shalin Bhanot, अर्चना बोलीं-बदनाम करके रखा है...

क्यों फूटा अब्दू रोजिक का गुस्सा?
अब्दु रोजिक घर के नए कैप्टन बन चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी को अपनी-अपनी ड्यूटी सौंप दी है. इस दौरान निम्रित कौर आहलूवालिया(Nimrit Kaur Ahluwalia) को घर की साफ-सफाई का काम सौंपा गया. अब अपकमिंग एपिसोड में साउथ की सनी लियोनी यानी अर्चना गौतम (Archana Gautam) अब्दु रोजिक की कैप्टेंसी पर सवाल उठाती नजर आने वाली हैं. 

कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अर्चना अब्दु रोजिक पर तीखा वार करती नजर आ रही हैं. अर्चना अब्दु से कहती हैं कि निम्रित अपनी ड्यूटी नहीं कर रही है. वह हर समय बस सो रही हैं और कैप्टन कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसपर अब्दु निम्रित से बात करने जाएंगे और पाएंगे कि वह सो नहीं रही हैं बल्कि अपना काम कर रही हैं. फिर क्या था, अर्चना गौतम की इस हरकत पर अब्दु रोजिक अपना आपा खो बैठे और फिर वो देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 

यह भी पढ़ें- Archana Gautam ने Bigg Boss पर लगाया चोरी का इलजाम, रोते हुए बोलीं- आज में तुम्हारे शो का...

यहां देखें Bigg Boss का नया प्रोमो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी पढ़ें- Sajid Khan पर फूटा Salman Khan का गुस्सा, दे डाली Bigg Boss से बाहर करने की चेतावनी-देखें Video

Abdu Rozik ने दी Archana Gautam को धमकी
चंद सेकेंड के इस वीडियो में अब्दु रोजिक का गुस्सा सातवें आसमान पर जाते हुए साफ देखा जा सकता है. अब्दु चिल्लाते हुए अर्चना से जेल जाने के लिए कहते हैं लेकिन अर्चना उनकी बातों को अनसुना कर वहीं बैठी रहती हैं जिसके बाद छोटे भाईजान अर्चना को धमकी देते हुए कहते हैं कि वो आगे से उनसे या किसी भी दूसरे कंटेस्टेंट से कभी झूठ नहीं बोलें. अगर उन्होंने ऐसा किया तो वह अर्चना को जेल में बंद कर देंगे. 

बिग बॉस के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद साफ कहा जा सकता है कि आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. अब्दु रोजिक के फैंस भी उनके इस अवतार को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Abdu Rozik Gets angry shouts At Archana Gautam For Lying About Nimrit Kaur watch video
Short Title
Archana Gautam की हरकतों पर फूटा Abdu Rozik का गुस्सा, बोले- जबान काट दूंगा...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abdu Rozik ने दी Archana Gautam को धमकी
Date updated
Date published
Home Title

अर्चना गौतम की हरकतों पर फूटा अब्दु रोजिक का गुस्सा, बोले- जबान काट दूंगा...