डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: टीवी का फेमस शो बिग बॉस 16 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस शो के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही हफ्ते बचे हैं और सभी की निगाहें ट्रॉफी पर टिकी है. इस हफ्ते श्रीजिता डे (Sreejita De) शो से एलिमिनेट हो गई हैं. यह दूसरी बार है जब वह बिग बॉस 16 से बाहर हो गई हैं. वहीं अब बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अब्दु रोजिक (Abdu Rozik eleminated) को घर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. अब्दू के शो से बाहर जाते ही सारे घर वाले भावुक हो जाते हैं. वहीं शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टेन (MC Stan) का रो रो कर बुरा हाल है. 

बिग बॉस 16 के घर में अब्दु रोजिक का सफर खत्म हो रहा है. अब्दु दर्शकों के कम वोटों की वजह से घर से बेघर नहीं हो रहे बल्कि बिग बॉस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इसी कारण अब वह बिग बॉस के घर में नजर नहीं आएंगे. बिग बॉस के आज के एपिसोड में अब्दु रोजिक घरवालों से विदा ले लेंगे.

अब्दू के घर से बाहर जाने के बाद सारे घर वाले बुरी तरह से टूट गए और सभी की आंखे नम थीं. ये प्रोमो में देखा जा सकता है. वहीं शिव ठाकरे फूट-फूट कर रोने लगते हैं. इसके अलावा निमृत कौर आहलूवालिया अब्दु के चले जाने से काफी ज्यादा परेशान नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Elimination: एक साथ बाहर होंगे 3 कंटेस्टेंट? Sajid Khan और Abdu Rozik के अलावा जानें तीसरा नाम

सभी घर वाले अब्दु के साथ अपनी खूबसूरत यादों को याद करके रोते हैं. साजिद खान भी इमोशनल नजर आए. वो कहते हैं कि उन्हें लग रहा था कि आज कुछ होने वाला है. वहीं हम टीना दत्ता को जोर से रोते हुए नजर आईं. वह कहती हैं कि जब भी जरूरत पड़ी अब्दु रोजिक हमेशा उनके साथ थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने सरेआम Tina Datta को दी गाली, भड़के यूजर्स ने Video शेयर कर लगा दी क्लास

वहीं खबरों की मानें तो अब्दु रोजिक काम के कमिटमेंट के कारण बिग बॉस 16 से बाहर हो गए हैं. सलमान खान के शो को कई हफ्तों का एक्सटेंशन मिल गया था, लेकिन अब्दु के पास पहले से कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे. यह भी अफवाह है कि साजिद खान भी बिग बॉस 16 का घर छोड़ने जा रहे हैं.

खबरों ने दावा किया कि साजिद को शो में 15 जनवरी तक रहना है और फिर वो भी बाहर निकल जाएंगे. अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है खेल और भी तेज होता जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
bigg boss 16 abdu rozik elimination exit leaves shiv thakare nimrit mc stan sajid khan tina dutta in tears
Short Title
Bigg Boss 16: अब्दू के शो से बाहर जाते ही भावुक हुए सभी घर वाले
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16
Caption

Bigg Boss 16 बिग बॉस 16

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: अब्दू के शो से बाहर जाते ही भावुक हुए सभी घर वाले, शिव ठाकरे का रो-रोकर बुरा हाल