डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: कुछ दिन पहले अब्दु रोजिक का बिग बॉस 16 के घर का सफर खत्म हो गया था. अब्दु दर्शकों के कम वोटों की वजह से घर से बेघर नहीं हुए बल्कि बिग बॉस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इसी कारण अब वह शो में अब नजर नहीं आ रहे हैं. शो से विदा लेने बाद लोग उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. बीबी 16 हाउस के सबसे फेवरेट हाउसमेट अब्दू के फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है. अब्दु बिग बॉस 16 में वापस आ सकते हैं लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. जी हां, उनके वीकेंड का वार में आने की संभावना है.
दरअसल बिग बॉस 16 के एक फैन पेज ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इसमें कहा गया कि अब्दु रोजिक अपने नए गाने 'प्यार' को प्रमोट करने के लिए शो में आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि वो वीकेंड का वार में दिखाई देंगे. खबर एक फैन पेज ने शेयर की है जिसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. हालांकि उनके फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और वो अब्दु को एक बार फिर से शो में देखने के लिए बेताब हैं.
BREAKING! #AbduRozik to make an appearance in #WeekendKaVaar. He may promote his upcoming song Pyaar. #BiggBoss_Tak pic.twitter.com/an0X5lSzWu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 17, 2023
अब्दू के घर से बाहर जाने के बाद सारे घर वाले बुरी तरह से टूट गए थे. सभी की आंखे नम थीं. शिव ठाकरे फूट-फूट कर रोते हुए देखे गए. इसके अलावा निमृत कौर आहलूवालिया अब्दु के चले जाने से काफी ज्यादा परेशान नजर आईं. सभी घर वाले अब्दु के साथ अपनी खूबसूरत यादों को याद करके रोते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 से बाहर आकर Abdu ने Sajid Khan पर लगाया भरोसा तोड़ने का आरोप, अब साथ में पार्टी करते आए नजर
हालांकि, शो से बाहर आते ही अब्दु रोजिक ने फैंस को एक तोहफा दे दिया था. अब्दु रोजिक का नया गाना 'प्यार' रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर ये वीडियो देखा जा रहा है. सलमान खान (Salman Khan) को डेडीकेट अपने पहले गाने 'छोटा भाईजान' के बाद अब्दू रोजिक ने अपना दूसरा गाना भी हिंदी में ही गाया है. गाने में अब्दु की आवाज और उनकी हिंदी सुनने के बाद फैंस हैरान रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: Abdu Rozik: रिलीज हुआ अब्दु रोजिक का दूसरा गाना 'Pyar', सुनने के बाद क्यों शॉक्ड हुए फैंस?
तजाकिस्तानी सिंगर के नए गाने के रिलीज होने के बाद से ही व्यूअर्स इसपर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 'प्यार' में अब्दु रोजिक की आवाज और उनकी हिंदी में हुए सुधार को सुनने के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ रहे हैं. अब्दु रोजिक का गाना फैंस को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 में होगी अब्दु रोजिक की वापसी, शो में होगा ये ट्विस्ट