डीएनए हिंदी: बिग बॉस सीजन 14 में नजर आए एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं अब हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख कपल के फैंस काफी खुश हो गए हैं. एजाज और पवित्रा ने आखिरकार सगाई कर ली है. एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लेडी लव के साथ अपनी सगाई की घोषणा की. एक्टर ने कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपनी सगाई की रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एजाज के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस बधाई दे रहे हैं.

एजाज खान ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वो पवित्रा को प्रपोज करते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी सगाई के ये कुछ खास पलों को कैमरे में कैद कर लिया है. एक फोटो में पवित्रा को अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए और पोज देते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही एजाज ने खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

खान ने लिखा, 'बेबी, हम सही समय का इंतजार करते रहे, ये कभी नहीं होने वाला है, मैं आपसे सबसे बड़ा वादा करता हूं. क्या आप मुझसे शादी करेंगी?' आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा "उसने हां कहा.'  इसके अलावा, उन्होंने उनकी सगाई की तारीख भी बताई जो 3 अक्टूबर, 2022 है. पवित्रा पुनिया ने एजाज के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'भगवान हमें बुरी नजर से बचाए. प्यार और प्यार होने दें.' एजाज के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने भी शुभकामनाएं दी हैं. 

ये भी पढ़ें: Pavitra Punia के घर पर शिफ्ट हुए Eijaz Khan, जल्द शादी करने वाला है कपल!

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कपल जल्द शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने अपनी और एजाज खान की शादी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने इस दौरान शादी को लेकर अपनी प्लैनिंग के बारे में भी शेयर किया. 

ये भी पढ़ें: South की Sunny Leone कहलाती है ये एक्ट्रेस, कभी Bikini तो कभी टॉपलेस लुक में ढाती हैं कहर

बिग बॉस सीजन 14 में एजाज और पवित्रा मिले और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि शो में अक्सर उनके बीच झड़पें देखी गईं पर जबसे सीजन खत्म हुआ है तब से दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Bigg Boss 14 couple Eijaz Khan and Pavitra Punia get engaged actress flaunts diamond engagement ring
Short Title
Pavitra Punia ने एजाज खान से कर ली सगाई! फ्लॉन्ट की डायमंड की रिंग 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eijaz Khan and Pavitra Punia पवित्रा पुनिया और एजाज खान
Caption

Eijaz Khan and Pavitra Punia पवित्रा पुनिया और एजाज खान

Date updated
Date published
Home Title

Pavitra Punia ने एजाज खान से कर ली सगाई! फ्लॉन्ट की डायमंड की रिंग