डीएनए हिंदी: ओटीटी पर बिग बॉस(Ott Bigg Boss 2) सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है. शुरुआत के बाद सलमान खान के इस शो में पहले ही दिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार(Puneet Superstar) उर्फ प्रकाश कुमार को उनके रूड बर्ताव के चलते और बिग बॉस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण कुछ ही घंटों के अंदर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.  बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड प्रीमियर खत्म होने के तुरंत बाद, लाइव फीड कैमरों ने कैप्चर किया था कि कैसे पुनीत बाथरूम में दो फैमिली पैक टूथपेस्ट ट्यूब बर्बाद कर रहे थे. उसने ट्यूब ली और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाया और इसके पीछे यह कारण बताया कि वह अपनी स्किन को बनाए रखने के लिए यह रोजाना ऐसा करता है. 

पुनीत की इस हरकत के बाद टास्कमास्टर ने घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए बुलाया और पुनीत को बिग बॉस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए फटकार लगाई. उन्होंने पुनीत को इसके लिए चेतावनी भी दी और कहा कि वह अगर अपनी इन हरकतों को ठीक नहीं करेंगे तो उन्हें घर से बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि बिग बॉस की चेतावनी के बाद भी पुनीत ने अपनी गलती की कोई भी माफी नहीं मांगी. इसके बाद वह उल्टा बिग बॉस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: Salman Khan एक बार फिर बिखेरेंगे अपना जलवा, नए प्रोमो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

पुनीत ने नहीं पड़ता घर से निकलने पर फर्क

पुनीत ने अपनी बात को बिग बॉस के सामने रखते हुए कहा कि मुझे घर से बाहर निकालने की धमकी तो बिल्कुल भी मत देना, क्योंकि इसका असर मेरी सेहत पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने वाला है. मैं गलत नहीं हू मैं किसी को गलत नहीं बोलता, मैं किसी को गाली नहीं दे रहा, कोई मेरे साथ अगर गलत करता है तो मैं उसको जवाब देता हूं. तो मैं तुम्हारे हाथ पैर जोड़, कि ये करो या वो करो. मैं जैसा हूं ऐसा ही रहने वाला हूं. तुम्हें रखना है रखो, नहीं रखना है मत रखो, टीआरपी तुम लोगों को मिल रही है मुझे नहीं. 

पुनीत को नहीं मिला सोने के लिए बिस्तर

जिया शंकर, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, ​​पूजा भट्ट, और जद हदीद जैसे अन्य घरवाले पुनीत के लगातार बड़बड़ाने से चिढ़ गए. हालांकि घर के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश भी लेकिन पुनीत बिग बॉस से खासा नाराज नजर आए थे. जिसके पीछे का कारण यह था कि उन्हें सोने के लिए बिस्तर नहीं दिया गया था और उन्हें पैनालिस्ट द्वारा दूसरे स्थान से सीधे 11वें स्थान पर रखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: Salman Khan के शो में हुई Falaq Naaz की एंट्री, Tunisha Sharma को लेकर बोलीं 'मैं आज भी रोती हूं'

घर से बाहर किए गए पुनीत

इन सभी हालातों के बाद जब घर के सभी सदस्यों को एक साथ इकट्ठा किया गया और वोट देने के लिए कहा गया. जिसमें से घर के ज्यादातर सदस्य पुनीत को बाहर देखना चाहते थे. पुनीत के खिलाफ ज्यादा वोट होने के कारण उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले ही दिन घर से बाहर कर दिया. इस तरह घर से बाहर होने वाले वह पहले कंटेस्टेंट बन गए. आपको बता दें कि यह ओटीटी का दूसरा सीजन है, जो कि जियो सिनेमा पर देखने को मिल रहा है. वहीं शो को सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Big Boss ott 2 who is lord Puneet Superstar Aka Prakash kumar why eliminated from Salman Khan Show
Short Title
कौन हैं नाली में लेटकर Reels बनाने वाले 'लॉर्ड पुनीत', Big Boss OTT 2 से क्यों ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lord Puneet Superstar
Caption

lord Puneet Superstar: पुनीत सुपरस्टार 

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं नाली में लेटकर Reels बनाने वाले 'लॉर्ड पुनीत', Big Boss OTT 2 से क्यों हो गए बाहर?