डीएनए हिंदी: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. साल 2020 पूरी इंडस्ट्री के लिए मुश्किलों भरा रहा. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उठी ड्रग्स केस की लहर अपने साथ कई नामों को उभारकर सामने लेकर आई. इनमें से एक नाम भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का भी था. ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार कर लिया गया था फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं. हालांकि, अब एक बार फिर कपल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मुश्किल में फंसे Bharti-Haarsh
मामले को लेकर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh And Harsh Drugs Case) के खिलाफ मुंबई एनसीबी (NCB) ने कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा मौजूद है. गौरतलब है कि बीते समय में कपल को कई बार एनसीबी के ऑफिस के चक्कर काटने पड़े थे. जिसके बाद साल 2020 के अंत में ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt की डिलीवरी डेट आई सामने, बहन के बर्थडे के दिन बन सकती हैं मां!
इन सब के अलावा दोनों के घर और ऑफिस में छापेमारी भी की गई थी, जिसमें 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. इधर, एनसीबी ने दावा किया था कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने पूछताछ में गांजे के सेवन की बात को स्वीकारा है.
अभी-अभी बने हैं पैरेंट्स
बात अगर दोनों के वर्क फ्रंट की करें तो भारती और हर्ष टीवी के साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. दोनों के यूट्यूब चैनल LOL (लाइफ ऑफ लिंबाचिया) पर मौजूद उनके व्लॉग्स को फैंस का खूब प्यार मिलता है. इसके अलावा कपल इन दिनों पैरेंटहुड को भी जमकर एन्जॉय कर रहे है. दोनों काम के साथ-साथ अक्सर अपने बेटे लक्ष्य के साथ भी ज्यादा से ज्यादा टाइम गुजारते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed के नक्शेकदम पर चली उनकी बहन, शॉर्ट ड्रेस पहनकर दिखाई Bold अदाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर गिरफ्तार होंगे हर्ष-भारती? ड्रग्स मामले में NCB ने कसा शिकंजा