डीएनए हिंदी: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. फेमस टीवी शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par hai) के एक्टर का निधन हो गया है. शो में मलखान (Malkhan) का कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बात की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है. टीवी जगत के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

'भाभीजी घर पर हैं' सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर दीपेश भान घर घर में फेमस हो गए थे. उनकी कॉमेडी को लोग खूब पसंद करते थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय दीपेश अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर से उनके को-स्टार्स काफी सदमे में हैं. वहीं मलखान के फैंस भी गहरे सदमे में हैं. उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि उनका पसंदीदा किरदार अब नहीं रहा. 

दीपेश के निधन पर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा-  महज 41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में हूं. एफ.आई.आर में वो काफी अहम किरादार में थे. वो एक फिट आदमी था जो कभी भी शराब नहीं पीता / धूम्रपान नहीं करता था. उसने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं किया. वो अपने पीछे पत्नी और एक साल के बच्चे और माता-पिता और हम सबको छोड़ चला गया. मुझे अब विश्वास है कि ये अच्छे लोग हैं जिन्हें भगवान जल्द ही बुलाते हैं ..बहुत दिल टूट गया .. यह एक काला दिन है.'

ये भी पढ़ें: Long Running TV Show: सालों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं ये टीवी शो, एक ने तो पूरे कर लिए हैं 3,792 एपिसोड

दीपेश भान कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर, सुन यार चिल मार जैसे शो में नजर आ चुके हैं. 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश नजर आए थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2019 में उनकी शादी हुई थी. बीते साल 14 जनवरी 2021 को दीपेश बेटे के पिता बने थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhabi Ji Ghar Par Hai actor malkhan aka dipesh-bhan-passes-away got injured while playing cricket
Short Title
Bhabi Ji Ghar Par Hai के मलखान का निधन,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Malkhan
Caption

Malkhan 

Date updated
Date published
Home Title

Bhabi Ji Ghar Par Hai के इस एक्टर का हुआ निधन, क्रिकेट खेलते वक्त लगी थी चोट