डीएनए हिंदी: टीवी जगत से फिर एक बार तलाक की खबर सामने आ रही है. फेमस कपल बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) और इंद्रनील सेन गुप्ता (Indraneil Sengupta) जल्द अलग होने वाले हैं. सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2008 में शादी की थी पर 2 सालों से दोनों के बीच काफी अनबन चल रही थीं और वो अलग रह रहे थे. कपल की एक बेटी है जिसका नाम मीरा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने तलाक (Barkha Bisht Indraneil Sengupta divorce) की पुष्टी करते हुए मन की बात कही है.
हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने खुलासा किया कि इंद्रनील से उनका तलाक जल्द ही फाइनल हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये उनकी लाइफ के सबसे कठिन फैसलों में से एक है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने अलग होने के कारण पर चर्चा नहीं की पर उन्होंने कहा कि उनका सारा ध्यान अपनी बेटी और अपने काम पर है. उन्होंने कहा, 'मीरा मेरी पहली प्रायोरिटी है क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं. मैं इस समय ओटीटी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं और अच्छी टीवी और फिल्मों के लिए भी तैयार हूं.'
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता टीवी शो प्यार के दो नाम के सेट पर मिले थे और वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी. कई सालों तक डेट करने के बाद उन्होंने मार्च 2008 में शादी कर ली थी. वो छोटे पर्दे के सबसे सक्सेसफुल कपल में से एक रहे हैं. दोनों की एक 11 साल की बेटी मीरा है.
ये भी पढ़ें: Shubhangi Atre: 19 साल बाद रियल लाइफ पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी', बताया रिश्ते में क्यों आई दूरी
कपल के अलग होने की खबर 2021 में सामने आई थी पर दोनों ने इसपर चुप्पी साधी हुई थी. अब आखिरकार एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है पर अब भी दोनों के अलग होने का कारण नहीं मालूम चल पाया है.
ये भी पढ़ें: Hrithik-Sussanne से Arbaaz-Malaika तक, ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे Divorce
जहां एक तरफ इंद्रनील को कथित तौर पर ईशा साहा के साथ जोड़ा गया था तो वहीं बरखा बिष्ट का भी नाम कथित तौर पर एक प्रोड्यूसर के साथ जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि बरखा एक्टर से प्रोड्यूसर बने आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों को साथ में पार्टी करते और हैंगआउट करते देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का रिश्ता एक साल पहले शुरू हुआ था. दोस्ती से शुरू हुआ और फिर प्यार में बदल गया है. आशीष की शादी 2013 से एक्ट्रेस अर्चना तायदे से हुई है थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीवी के एक और कपल लेगा तलाक, 15 सालों बाद टूटेगी शादी