टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta apoor) का फेमस शो नागिन (Naagin) काफी सुर्खियों में रहा है. ये सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. कलर्स पर इसके अब तक 6 सीजन टेलिकास्ट हो चुके हैं. अब इसका अगला सीजन यानी नागिन 7 भी सुर्खियों में बना हुआ है. नागिन 6 में जहां एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने लीड रोल निभाया था वहीं अब सीजन 7 के लिए फैंस अपनी नई नागिन का नाम जानने को लेकर उत्सुक हैं. इस बीच खबरें आईं कि शो में अविका गौर की एंट्री होने वाली है. इसपर अब एक्ट्रेस ने खुद ही रिएक्ट किया है.

बालिका वधु शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने इस खबर पर रिएक्ट किया है जिसमें कहा गया कि वो नागिन 7 के जरिए टीवी पर वापसी करने वाली हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा 'क्या ऐसा है? मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता?'. ऐसे में साफ है कि वो एकता कपूर के नागिन 7 में नजर नहीं आएंगी.

फिलहाल नागिन 7 की स्टारकास्ट के रिवील होने का फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि प्रियंका चाहर चौधरी सीजन 7 में लीड रोल निभा सकती हैं. हालांकि, प्रियंका ने भी इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया और लिखा था 'अफवाहें? ओह, मैंने उन्हें देखा है. उत्साह? झूठ नहीं बोलूंगी, मैंने इसका आनंद लिया! लेकिन चलो इसे वास्तविक रखें, मैं नहीं? अब जब हवा साफ हो गई है, तो और अधिक रोमांचक चीजों पर आगे बढ़ने का समय आ गया है!'

ये भी पढ़ें: Naagin के रोल को लात मार चुकी हैं ये TV हसीनाएं, अब हो रहा पछतावा

वहीं अविका गौर की बात करें तो उन्हें 2024 में हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क में देखा गया था. फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की थी. बालिका वधू और ससुराल सिमर का से फेम मिलने के बाद 2013 में उन्होंने उय्यला जम्पाला से तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: TV की Naagin बन छाईं ये 6 हसीनाएं, बिखेरा था खूबसूरती का जादू

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Balika Vadhu fame avika gor ekta kapoor naagin 7 actress comeback revealed truth instagram story
Short Title
Naagin 7 से टीवी पर वापसी करेंगी अविका गौर? खुद दिया जवाब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Balika Vadhu Fame Avika Gor
Caption

Balika Vadhu Fame Avika Gor

Date updated
Date published
Home Title

Naagin 7 से टीवी पर वापसी करेंगी अविका गौर? खुद दिया जवाब, बोलीं 'मुझे इसके बारे में क्यों...'

Word Count
385
Author Type
Author