डीएनए हिंदी: टीवी का फेमस शो बालिका वधू (Balika Vadhu) आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है. हाल ही में शो की एक्ट्रेस सोनल झा (Sonal Jha) ने बालिका वधू और एकता कपूर (Ekta Kapoor) को लेकर टिप्पणी की थी जिसपर अब उन्हें सफाई देनी पड़ी है. अब उनका कहना है कि उनका मतलब एकता कपूर जैसे किसी शो या निर्माता को निशाना बनाना या उसे बदनाम करना नहीं था. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है. 

दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस सोनल झा ने कहा था, 'सच कहूं तो, मैंने टीवी देखना बंद कर दिया. 2016 के बाद, मैंने अपना टीवी चालू नहीं किया है, इसलिए मैं इस बारे में विस्तार से बात नहीं कर पाऊंगी. टीवी एक बड़ा माध्यम और बहुत सारा कंटेट एक साथ मिलता है. जब बालिका वधू बन रहा था, तो एकता कपूर भी रसोई की राजनीति पर अपने शो बना रही थीं. इसलिए, मुझे यकीन है कि अच्छी कहानियां अभी भी हैं लेकिन अधिकतम सामान वही है जो चल रहा है.'

ये भी पढ़ें: Hansi Parmar: शादी के बंधन में बंधी बालिका वधू एक्ट्रेस, खुद सुनाई अनोखी लव स्टोरी

टीवी के काम से बनाई दूरी- सोनल झा 

उन्होंने आगे कहा, 'कई बार मुझे एक मजबूत और प्रोग्रेसिव रोल के लिए फोन आते हैं. मुझे लगता है कि उनका एजेंडा प्रगतिशील कंटेट नहीं दिखा रहा है. इसलिए मैंने खुद को टीवी के काम से दूर कर लिया. उनका एजेंडा अलग है. उनका कोई स्टैंड नहीं है. जैसे बाजार का कोई स्टैंड नहीं है, यह लाभ की ओर मुड़ जाएगा. ये सभी कंपनियां अब त्वचा के रंग और शरीर की छवि को लेकर सकारात्मक चर्चा कर रही हैं लेकिन वास्तव में कितना बदल गया है? अगर आप किसी विशेष विचारधारा या किसी चीज के साथ काम करना चाहते हैं तो टीवी काम करने का एक कठिन माध्यम है.'

ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor के इस्तीफे के बाद 'ALT Balaji' में किया गया बड़ा बदलाव, अब ये होगा नया नाम

पेश की सफाई 

इस बयान के बाद सोनल झा ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा 'मैंने पहले जो बयान दिया था, उसे पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया गया है. मैं किसी व्यक्तिगत शो पर निशाना नहीं साध रही थी या फिर एकता कपूर जैसी कोई भी निर्माता पर.

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मतलब किसी को निशाना बनाना या बदनाम करना नहीं था. मैं अपनी टीवी जर्नी और अपनी पसंद के बारे में बताना चाहती थी. मेरा मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Balika Vadhu fame actress Sonal Jha says Ekta Kapoor kitchen politics later said remark was misinterpreted
Short Title
 'Ekta Kapoor की किचन पॉलीटिक्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonal Jha & Ekta Kapoor
Caption

Sonal Jha & Ekta Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

'Ekta Kapoor की किचन पॉलीटिक्स,' टीवी एक्ट्रेस ने पहले साधा फिल्ममेकर पर निशाना, अब दी सफाई