डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गया है. हाल ही में बिग बॉस के 16वें सीजन का फिनाले हुआ. इस बार रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इस खबर के सामने आने के बाद एक ओर जहां कुछ यूजर्स ने खुशी जाहिर की तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर मेकर्स पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया. नेटिजन्स का कहना था कि रैपर शो के डिजर्विंग विनर नहीं थे. हालांकि, ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले सीजन 13 के वक्त भी कुछ ऐसा ही दिखने को मिला था.

बिग बॉस 13 के दौरान दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को विजेता घोषित किया गया. वहीं, आसिम रियाज (Asim Riaz) रनर अप बने थे. हालांकि, उस समय भी कुछ लोग सिद्धार्थ शुक्ला की बजाय आसिम रियाज को शो का असली विनर बताते नजर आए थे. अब करीब 3 साल बाद खुद रैपर और मॉडल आसिम ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत को धांधली बताया है.

यह भी पढ़ें- 'Sidharth Shukla की वजह से मिल रहा इतना प्यार', रीता मां ने फैंस को इस अंदाज में कहा शुक्रिया

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन (Sidharth Kannan) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आसिम रियाज ने अपने लाइफ के स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की. आसिम ने बताया कि कैसे उन्हें पहले बिग बॉस से रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद वे अपना बैग पैक कर घर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो गए थे. हालांकि, फिर दोबारा उन्हें शो से ऑफर आया और वे बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा बने. 

वहीं, बिग बॉस 13 के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला से हारने के बारे में बात करते हुए रैपर ने कहा, 'मेरे दौरान उन्होंने क्या किया? वो नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए, जिताना है जिताओ जिसको. अरे यार, बस इतना कहो ना कि तुम मुझे जीतना नहीं चाहते, कोई बात नहीं. आपने इसे इतना स्पष्ट कर दिया कि लोगों को विश्वास करना पड़ा...लोगों का मानना पड़ा कि आपने जो कुछ भी किया था, उससे मैं संतुष्ट था.'

यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla के बर्थडे पर भावुक हुईं Shehnaaz Gill, फोटो शेयर कर लिख डाली ऐसी बात

अब आसिम रियाज के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. रैपर के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. इस क्लिप को देखने के बाद एक ओर जहां कुछ यूजर्स आसिम की तारीफ करते नजर आए तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर उन्हें निशाने पर लेना भी शुरू कर दिया है. 

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये आज भी वहीं अटका है, इसलिए कुछ नहीं कर पा रहा है' तो दूसरे ने लिखा, 'सीजन कबका खत्म हो गया है ब्रो और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की हिस्ट्री में अब तक के सबसे डिजर्विंग विनर हैं.' तीसरे ने लिखा, 'आसिम तुम सेल्फ मेड मैन हो लेकिन इस तरह के एटीट्यूड के साथ तुम जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगे. सिड हर तरह से स्पष्ट विजेता थे. इसलिए अब उससे आगे बढ़ जाओ.' इस बीच कुछ यूजर्स रैपर की बातों पर सहमति भी जताते नजर आए.

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो बिग बॉस 13 के बाद से आसिम रियाज अब तक कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asim Riaz claims Sidharth Shukla Bigg Boss 13 win was rigged in an interview with Sidharth Kannan
Short Title
'Bigg Boss 13 में धांधली थी Sidharth Shukla की जीत'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asim Riaz-Sidharth Shukla
Date updated
Date published
Home Title

'Bigg Boss 13 में धांधली थी Sidharth Shukla की जीत', सालों बाद Asim Riaz ने खोली मेकर्स की पोल