डीएनए हिंदी: Shark Tank: बिजनेसमैन और शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने हाल ही में अपने साथ हुए एक दिलचस्प वाकये के बारे में बताया है. जब उन्होंने एक विज्ञापन की कीमत कम करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) की टीम के साथ बातचीत करने का प्रयास किया तो ग्रोवर को चौंकाने वाले जवाब मिला था. अशनीर ग्रोवर ने स्वीकार किया कि वह सलमान खान को अपनी फर्म भारतपे (BharatPe) के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में लिस्ट करना चाहते थे. शार्क टैंक के जज ने स्वीकार किया कि वह एक ऐड फिल्म पर बहुत अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे और उन्होंने सलमान से अपनी फीस कम करने की मांग की थी, जो 7.5 करोड़ थी.
अशनीर ग्रोवर को कुछ महीने पहले लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बिजनेस और मार्केटिंग के बारे में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था. जहां उन्होंने इस बात का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें - Shweta Tiwari की बेटी ने रेड गाउन में बरपाया कहर, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने इस वाकये को याद करते हुए अशनीर ने कहा, "2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. तब मैं छोटी कंपनी चलाता था, मर्केट में ओवरनाइट ट्रस्ट जनरेट करना था, तो लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बना लेता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "अब सलमान की टीम को अप्रोच किया, तो वो बोले की 7.5 करोड़ लगेंगे, तो मैं कैलकुलेशन करने लगा, 7.5 इसे दूंगा, 1-2 करोड़ की एड बनेंगे, फिर उसे टीवी पर चलानी भी तो है, तो मुझे 20 करोड़ का पंगा है. और 100 पलहे मेरी जेब में पड़े हैं. लेकिन मैंने सलमान को बोला कुछ कम देना भाई, तो वह 4.5 करोड़ में मान गए."
ये भी पढ़ें - Rakhi Sawant को बहू बनाओगे तो तुम्हारी बहन से कोई शादी नहीं करेगा... एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
अशनीर ग्रोवर ने यह भी कहा, "एक समय में तो उनके (सलमान खान) मैनेजर मेरे से बोलने लगे कि, 'सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या? मतलब कितनी मंडवाली करोगे', तो मैंने बोला कि मेरे पास पैसे हैं ही नहीं देने के लिए तो करूंगा ही."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Salman Khan को हायर करने गए Ashneer Grover को मिला था जवाब - भिंडी खरीदने आए हो क्या?