डीएनए हिंदी: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 1 के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. अब हाल ही में एक बार फिर  वे ऐसी ही किसी वजह के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. अशनीर ग्रोवर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया. भारतपे के सह संस्थापक ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने कोहली को ब्रांड एंबेसडर के रूप में अस्वीकार कर दिया था, जबकि उन्हें उसी पैकेज में कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)  की भी पेशकश की गई थी. वहीं, जब उन्होंने विराट को इसके पीछे की वजह बताई तो क्रिकेटर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे.  

क्या है पूरा मामला?
एक इंटरव्यू के दौरान अपने उस किस्से को याद करते हुए अशनीर ग्रोवर ने कहा, 'मैं ब्रोकर से आईपीएल सौदे पर चर्चा कर रहा था तब मैंने उनसे कहा कि खिलाड़ियों की जर्सी का हर इंच विज्ञापनों से भरा हुआ है, ऐसे में मैं भी उनकी पीठ पर अपनी जगह रखना चाहता हूं. हालांकि, मेरे इस विचार को गंभीरता से ना लेते हुए ब्रोकर ने मुझसे कहा कि आप विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लो. मैंने कहा चलो विराट को ले लेते हैं. फिर उसने मुझे एक राशि बताई, अभी बोलूंगा नहीं, विराट कोहली बुरा मान जाएगा लेकिन मुझे वो अमाउंट कुछ ज्यादा लगी.  मैंने बोला कोई और खिलाड़ी बता, वो बोलता है के उसके बाद किसी की औकात ही नहीं है.'

यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2 में इस बार कौन-कौन बनेगा जज? यहां जानें पूरी डिटेल्स

अशनीर ग्रोवर आगे कहते हैं, 'उसने मुझे अनुष्का शर्मा को एक पैकेज डील के रूप में पेश किया. बोला अनुष्का को भी साथ में ले लो. मैंने बोला मैंने कौनसे लहंगे पहनने हैं या शेरवानी बेचनी है, वो मान्यवर वालों ने कर लिया है और मैं वो दोहराना नहीं चाहता जो मान्यवर पहले ही कर चुका है. फिर मैंने कहा एक काम कर, जितने का तू मुझे कोहली बेच रहा था ना, उस अमाउंट के आधे हिस्से में मुझे बाकी 11 खिलाड़ी ला दे. बाद में यही डील हुई, कोहली की अमाउंट के आधे में मैंने 11 प्लेयर ले लिए.'

अशनीर ने कहा कि उन्होंने वास्तव में एक बार कोहली को भी यह कहानी सुनाई थी. वो कहते हैं, 'मोरे पास एक भी खिलाड़ी के साथ फोटो नहीं है, मैं शूट पे नहीं गया. एक ही फोटो है, हाल ही में कोहली के साथ बात करते हुए और कोहली के साथ बात करते हुए मैं उसे यही किस्सा सुना रहा था कि कैसे आपको बेचने आए थे और मैंने बाकि 11 प्लेयर ले लिए आपको नहीं लिया. कोहली बोला, 'ये बहुत अच्छा बिजनेस है.' 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तुनिषा का Unseen Video, लोगों ने दिवंगत एक्ट्रेस के रिश्ते पर उठाए सवाल  

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में बतौर जज नजर आकर भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर घर-घर पॉपुलर हो गए थे. हालांकि, इस बार शो में उनकी जगह कारदेखो के को-फाउंडर अमित जैन ने ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ashneer Grover rejected Virat Kohli as brand ambassador despite being offered Anushka Sharma in package deal
Short Title
Ashneer Grover ने Virat Kohli को ब्रांड एंबेसडर बनाने से कर दिया था मना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashneer Grover-Virat Kohli
Date updated
Date published
Home Title

Ashneer Grover ने Virat Kohli को रिजेक्ट कर खरीद लिए थे 11 खिलाड़ी, Anushka Sharma को लेकर कही थी ऐसी बात