डीएनए हिंदी: शार्क टैंक (Shark Tank) के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भले ही शार्क टैंक के नए सीजन में नहीं दिख रहे हैं लेकिन वो चर्चाओं में बने रहने की कोई न कोई वजह ढूंढ़ ही लेते हैं. अशनीर हाल ही में अपने एक शॉकिंग ऑफर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं जो वो अपने नए स्टार्टअप (StartUp) के इंप्लॉईज को देने वाले हैं. ये पूरा मामला जुड़ा है उनके नए वेंचर 'थर्ड यूनिकॉर्न' (Third Unicorn) से, जिसकी शुरुआत अशनीर ने नए साल के मौके पर की थी. अशनीर ने अपने पोस्ट के जरिए कर्मचारियों को दिए जाने ऑफर का ऐलान कर दिया है.
अशनीर ग्रोवर ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी नई कंपनी 'थर्ड यूनिकॉर्न' से जुड़ने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. लोगों की दिलचस्पी हासिल करने के लिए उन्होंने एक तगड़ा ऑफर भी दे डाला है. अशनीर का ये आइडिया काम भी आ गया है और कई लोग उनके ऑफर को लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shark Tank India 2: Ashneer Grover के बयान पर बिफरे Anupam Mittal, बोले 'कोई शो को बिगाड़ नहीं सकता'
अशनीर ग्रोवर ने अपने पोस्ट में वादा किया है कि उनकी कंपनी में कर्मचारियों को 5 साल पूरे करने के बाद एक मर्सिडीज मिलेगी. उन्होंने कहा कि है कि 'कंपनी में 5 साल पूरे होने पर ग्रेच्युटी तो बेज्जती जैसी मालूम होती है'. बता दें कि अशनीर साल 2022 में भारतपे कंपनी से अलग हो गए थे और इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना नया वेंचर खोलने का ऐलान कर दिया था. बता दें अशनीर ग्रोवर इन दिनों शार्क टैंक के सीजन 2 में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन शो के दर्शक उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें लाने की डिमांज की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Ashneer Grover ने 'Shark Tank 2' के सभी जजों को किया अनफॉलो, बोले 'सेपरेशन क्लीन होना चाहिए'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ashneer Grover नई कंपनी Third Unicorn में मर्सिडीज का लालच देकर बुला रहे कर्मचारी, ऑफर सुनकर चौंक जाएंगे