फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह(Arti Singh) ने रिती रिवाजों से बिजनेसमैन दीपक चौहान(Deepak Chauhan) से शादी कर ली है. कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. वहीं, आरती और दीपक की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. जिसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
दरअसल, हाल ही में विरल बियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आरती अपने पति दीपक चौहान के साथ दिख रही हैं. आरती ने शादी के लिए लाल रंग का लहंगा पहना था. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट और गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी. साथ ही हाथों में लाल चूड़ा और कलीरे भी पहने थी. आरती अपने दुल्हन अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.वहीं, दूसरी ओर आरती के पति और बिजनेसमैन दीपक ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी. वह भी अपने लुक में कमाल लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Arti Singh की हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके भाई कृष्णा, भाभी कश्मीरा शाह ने भी खूब जमाया रंग, देखें Video
लोगों ने की आरती के ब्राइडल लुक की तारीफ
वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि आरती और दीपक बेहद खुश हैं. वहीं, फैंस भी कपल को शादी की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही आरती के ब्राइडल लुक की भी लोगों ने जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- पहली बार ब्राइड, ब्राइ़ड लग रही है. प्यारा लुक. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अच्छा लुक और कम से कम आरती ने नीरस ब्राइडल लुक छोड़ा, इंडियन ब्राइडल लुक तो बेहद खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें- Arti Singh के संगीत में लगा टीवी से लेकर बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा, मामा Govinda की रही कमी, देखें Inside फोटोज
टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे शादी में
आपको बता दें कि आरती की शादी में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी सेलेब्स ने शिरकत की थी. इस दौरान करण सिंह ग्रोवर पत्नी बिपाशा बसु के साथ नजर आए थे. वहीं, एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य भी अपने पति के साथ आरती की शादी में पहुंची थी. इसके अलावा प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता भी साथ नजर आए.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शादी के बंधन में बंधे Arti Singh-Deepak Chauhan, सामने आई कपल की पहली झलक