डीएनए हिंदी: साल 2022 कई सेलेब्स के लिए काफी खास रहा. इस साल टीवी से लेकर बी-टाउन के सेलेब्स पेरेंट्स बने हैं. इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. जी हां, टीवी के फेमस कपल अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. कपल एक प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं. अपूर्वा और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी शेयर की है. उनके पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.  

अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के घर 18 सालों बाद बच्चे की किलकारी गूंजी है. 2 दिसंबर को अपूर्वा का बर्थडे था इसलिए वो अपने इस बर्थडे को काफी खास मान रहे हैं. 

एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ये बर्थडे मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन बन गया क्योंकि भगवान ने हमें सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी गिफ्ट दिया है. अपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं कामना करते हैं. मिलिए हमारी प्यारी बेटी इशानी कानू अग्निहोत्री से. आप भी इसे अपना प्यार और आशीर्वाद दें. ओम नमः शिवाय.'

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में लौट रहे हैं पुराने 'मेहता साहब'? Shailesh Lodha के फैंस हुए एक्साइटेड

लंबे समय से अपूर्वा और शिल्पा एक बच्चा चाहते थे आखिरकार उनकी नन्ही बच्ची ने उनके जीवन में मौजूद खालीपन को पूरा कर दिया है. इनकी लव स्टोरी की बात करें तो शिल्पा ने अपूर्वा को सबसे पहले एक कॉफी शॉप में देखा था. शिल्पा को फिल्म परदेस के बाद अपूर्व पर क्रश था. इन दोनों कपल्स की मुलाकात इनकी एक कॉमन फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान के जरिए हुई थी. 

ये भी पढ़ें: Agnisakshi: शादी के 11 मिनट बाद ही हुआ तलाक, TV शो का वीडियो देख लोग बोले- RIP लॉजिक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

 

Url Title
Apurva Agnihotri and wife Shilpa Saklani tv celebs welcome baby girl 18 years after marriage tied knot 2004
Short Title
शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बना TV का ये फेमस कपल,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apurva Agnihotri-Shilpa Saklani अपूर्वा अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी
Caption

Apurva Agnihotri-Shilpa Saklani अपूर्वा अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी

Date updated
Date published
Home Title

शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बना TV का ये फेमस कपल, शेयर की बेटी की क्यूट फोटो