टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी अपनी टीआरपी को लेकर तो कभी किसी विवाद को लेकर. बीते दिनों शो के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमें एक कैमरापर्सन की करंट लगने से जान चली गई थी. इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा था और मेकर्स की खूब आलोचना भी हुई. अब मेकर्स ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने पूरी सच्चाई बताई है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस की मानें तो अपने लंबे बयान में, अनुपमा के निर्माताओं ने खुलासा किया कि अजीत कुमार नाम के क्रू मेंबर की 14 नवंबर को सेट पर कई इलेक्ट्रिक उपकरणों को एक साथ रखने की कोशिश के दौरान मौत हो गई. बयान में ये भी बताया गया कि जब वो उपकरण उठा रहा था तो वो नंगे पैर था और उसे करंट लग गया था.
उन्होंने कहा 'फिल्म सिटी में टीवी शो अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. ये एक मानवीय गलती थी. हम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अपने लोकप्रिय पारिवारिक शो जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिदाई, अनुपमा और अन्य के जरिए भारत और विदेशों में दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं.'
कैमरा अटेंडेंट के लिए जताया दुख
मेकर्स ने आगे कहा 'हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हमारे प्रोडक्शन हाउस की पूरी यूनिट और टीम देखभाल और प्रतिबद्धता की गारंटी दे सकती है जो हम लगातार प्रदान करते हैं.'
ये भी पढ़ें: Anupamaa के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, गई इस शख्स की जान
दरअसल बीते दिनों रुपाली गांगुली स्टारर शो के सेट पर एक सदस्य की करंट लगने से मौत हो गई थी. गुरुवार 14 नवंबर को शो के सेट पर यह हादसा हुआ था. शो के असिस्टेंट लाइटमैन को करंट लग गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anupama Rajan Shahi
Anupamaa के सेट पर क्रू मेंबर की मौत पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बताई असल वजह