फेमस एक्ट्रेस और अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो अपने शो अनुपमा के जरिए घर घर में पहचान बना चुकी हैं पर वो पिछले कुछ दिनों से एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं. जबसे उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) ने उनपर आरोप लगाया है तबसे एक्ट्रेस और भी ज्यादा चर्चा में हैं. रूपाली गांगुली ने ईशा पर 50 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमे दर्ज करा दिया है. इसपर अब ईशा ने रिएक्ट किया है.
रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अपने खिलाफ 50 करोड़ रुपये के मानहानि के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ईशा ने स्थिति को बेहद परेशान करने वाला और क्रूर बताया है. ईशा ने अपने बयान में अपने पिता अश्विन वर्मा पर भी कटाक्ष किया है. साथ ही अपने सौतेले भाई रुद्रांश के बारे में भी कहा है कि उन्होंने मामले में किसी नाबालिग को शामिल नहीं किया.
अपने लंबे नोट में, ईशा ने कहा कि ये उनका आखिरी बयान है. उन्होंने 3 इंस्टा स्टोरी लगाई हैं और खुलकर अपनी बात रखी है. ईशा ने लिखा 'बोलना मेरे लिए अब तक का सबसे कठिन काम था, लेकिन यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ भी बन गया. इसने मेरी सालों की चुप्पी तोड़ी है. मैं पहले बात को लेकर परेशान थी कि इसका न केवल मुझ पर, बल्कि मेरे दोस्तों और प्रियजनों पर भी प्रभाव पड़ेगा. मेरा इरादा कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन अनुभवों पर प्रकाश डालना था जिन्होंने मुझे आकार दिया.'
ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly से लेकर Hina Khan तक, TV की इन 7 टॉप एक्ट्रेसेस की फीस सुन लगेगा झटका
ईशा ने आगे लिखा 'मेरे बयान पर उनकी प्रतिक्रिया बेहद ही परेशान करने वाली थी. जो उनके चरित्र को दिखाती है. मैं यहां वो नहीं थी जो सिर्फ अपनी बात कर रही हो, बल्कि मैं वो थी जो उनके परिवार के सदस्य के रूप में सीधे इस बात से प्रभावित हुई थी. मेरा बॉलीवुड या भारतीय मनोरंजन उद्योग से कोई संबंध नहीं है, न ही मैंने भारत में किसी आयोजन या फोटोशूट में हिस्सा लिया है.'
ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के खिलाफ लिया एक्शन, Anupamaa ने भेजा लीगल नोटिस, जानें वजह
रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की बेटी ईशा वर्मा ने तब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने रूपाली पर अपने पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का आरोप लगाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने 50 करोड़ के नोटिस पर तोड़ी चुप्पी, 'अनुपमा' को लेकर कही ये बात