डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की चर्चित कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो शो पर जाहिर कर चुकी हैं कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को भुला नहीं पाई हैं. हाल ही में अंकिता ने एक बार फिर सुशांत को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. इस बार अपने खुलासे की वजह से अंकिता मुश्किल में फंस गई हैं. उन्होंने 2020 में एकदम उल्टी बात कही थी. अब कई लोग अंकिता को उनके पुराने स्टेटमेंट की याद दिला रहे हैं.
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और आयशा खान , अभिषेक कुमार के उस दावे पर बात कर रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था वो क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं यानी बंद जगहों पर उन्हें एंग्जाइटी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है. अंकिता ने इस पर कहा कि अभिषेक झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि क्लॉस्ट्रोफोबिया कैसा होता है. उन्होंने इस दौरान खुलासा किया कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया था. अब ये स्टेटमेंट इसलिए अंकिता के लिए मुश्किल बन गया क्योंकि 2020 में जब रिया चक्रवर्ती ने दावा किया कि क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से सुशांत फ्लाइट पर यात्रा नहीं कर सकते थे तब अंकिता ने इसका खंडन किया था. ये भी पढ़ें- 'वो टूट गया था', सुशांत की आखिरी तस्वीर पर Ankita Lokhande ने किए शॉकिंग खुलासे
Observation On Point 🤔🔥#AnkitaLokhande #BiggBoss17 #BB17pic.twitter.com/rsfNf82BHE
— 𝚔ꪜ🥂. (@ImmortalDynamit) January 2, 2024
पहले अंकिता ने कहा था कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया नहीं था लेकिन अब बिग बॉस में उन्होंने अपने बयान को झऊठा साबित कर दिया. इस वजह से कई लोग अंकिता पर भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'अब साबित हो गया कि अंकिता सुशांत के नाम का इस्तेमाल करके पब्लिसिटी बटोर रही हैं और लगातार झूठ बोल रही हैं'. वहीं, दूसरी तरफ अंकिता के शुभचिंतकों को डर है कि कहीं एक्ट्रेस पर कोई कानूनी कार्रवाई ना हो जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सुशांत पर नया बयान देकर बुरी फंसीं Ankita Lokhande, लोगों के पकड़ लिया झूठ