डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बीते दिनों बिग बॉस 17 में नजर आने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस शो पर पति विक्की जैन (Vicky Jain) के झगड़ों और सासू मां के तानों की वजह से एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ जमकर उछाली गई. हालांकि, शो के बाद अंकिता अपने पति के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि इस पूरे मामले पर उनके ससुरजी (Ankita Lokhande Father In Law) का क्या रिएक्शन है. अंकिता के मुताबिक उन्होंने फोन पर गुस्से में एक मैसेज भी भेजा है.
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. सासू मां के बर्ताव को लेकर हुई ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि 'मम्मी ने विक्की को कभी रोते हुए नहीं देखा था, इसलिए वो ज्यादा इमोशनल हो गईं. मम्मी भी मेरी जैसी ही हैं, अगर मैं उनकी जगह होती तो मैं भी ऐसे ही रिएक्ट करती. मम्मी हमारे साथ नहीं बल्कि अपनी बेटी के साथ रहती हैं इसलिए वो समझ नहीं पाईं कि हम कैसे हैं. वो ऐसी हैं कि उनके मन में कुछ नहीं है, वो जो बोलती हैं मुंह पर बोलती हैं. मेरे लिए मेरी सास और ससुर बहुत अहमियत रखते हैं. दोनों ही अंदर से बहुत सॉफ्ट हैं'. ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande का किया Vicky Jain ने समर्थन, पत्नी के खिलाफ मां के शब्दों को बताया गलत
अंकिता ने अपने ससुर के रिएक्शन पर बात करते हुए कहा कि 'ससुरजी से मेरी एक बार फोन पर बात हुई है. मैं उनसे बिलासपुर जाकर मिलूंगी. वो हम दोनों पर ही बहुत गुस्सा थे लेकिन अब नहीं हैं. उन्होंने फोन पर कहा है कि चलो बिलासपुर आओ तब बात करेंगे'. अंकिता ने ये एक्सेप्ट किया है कि उनकी वजह से विक्की की निगेटिव इमेज बनी है और वो इसे ठीक करने की जिम्मेदारी भी खुद पर लेती हैं. अंकिता ने अपनी पति की तारीफें करते हुए कहा है कि 'वो असल जिंदगी में बहुत अच्छा इंसान है'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Ankita Lokhande पर अब फूटा ससुरजी का गुस्सा? एक्ट्रेस ने बताया फोन पर क्या बोले