बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में तीसरी रनर-अप रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. शो में विनर की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी के हाथ आने से अंकिता के फैंस काफी निराश हैं. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने शो में रहकर जिस मेंटल स्ट्रेस को झेला है उसपर खुल के बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें रियलिटी गेम शो में जो कुछ भी झेलना पड़ा उससे उन्हें ठीक होने की जरूरत है. उन्होंने पति विक्की जैन (Vicky Jain) और ससुराल वालों को लेकर भी खुलकर बात की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, अंकिता लोखंडे ने कहा कि उन्हें शो में अपना असली रूप दिखाने का कोई अफसोस नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि जब कोई शख्स बिग बॉस के घर के अंदर होता है तो ये जानना मुश्किल हो जाता है कि दुनिया में क्या हो रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है.
इस इंटरव्यू में अंकिता ने कहा 'मैं बिग बॉस में पूरे दिल और इमोशन के साथ थी और जो महसूस करती थी वही बोलती थी. मैंने कभी भी कुछ छुपाया नहीं. जैसी हूं वैसे ही खुद को पर्दे पर दिखाया. यही वजह है कि मुझे कोई पछतावा नहीं है और न ही मैं अपनी जर्नी से अपसेट हूं. बस शॉक्ड हूं. मुझे लगता था कि मेरे बहुत सारे फैंस हैं जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन ये प्यार थोड़ा कम पड़ गया. मगर मैंने अपनी जर्नी को फुल एन्जॉय किया.'
ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande पर अब फूटा ससुरजी का गुस्सा? एक्ट्रेस ने बताया फोन पर क्या बोले
'मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर'
अंकिता ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि जो उसने घर के अंदर झेला मुझे उससे उबरने की जरूरत है क्योंकि इसने मेरे मेंटल हेल्थ पर असर डाला है. मैं कभी भी ज्यादा सोचती नहीं थी, लेकिन परिस्थितियां ऐसी थीं कि मैं ऐसा बन गई. मैं उबरने की कोशिश कर रही हूं. और मेरे जीवन में जो कुछ हुआ है उसके बारे में समझने में समय लगेगा लेकिन आखिरकार, मैं इससे बाहर आ जाऊंगी.'
ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande का किया Vicky Jain ने समर्थन, पत्नी के खिलाफ मां के शब्दों को बताया गलत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17 में रहकर अंकिता लोखंडे की मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर, बताया कैसे कर रही हैं रिकवर