डीएनए हिंदी: कास्टिंग काउच (Casting Couch) इंडस्ट्री के सबसे घिनौने सच में से एक है. आम तौर पर ऐसी धारणा है कि फिल्मों या टीवी में काम करने के लिए समझौते करने पड़ते हैं फिर चाहे वो टीवी एक्टर्स हों या बड़े पर्दे के सितारे. वहीं, इनमें से कुछ स्टार्स इस बात को अपने अंदर दबाए रखते हैं तो कई इसे लेकर दुनिया के सामने खुलकर अपनी राय रखते नजर आ जाते हैं. अब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने भी अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया है.
अंकित गुप्ता ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में ग्लैमर की दुनिया में अपने सबसे खराब अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'यहां समझौता करना पड़ता है. शुरुआत में बहुत सारे लोग मुझसे ऐसा कहते थे. वो कहते थे कि अंकित इस इंडस्ट्री में ऐसे काम नहीं मिलता है. हमने कई लोगों को लॉन्च किया है और उन सभी ने सक्सेस पाने के लिए समझौता किया है.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कौन है Ankit Gupta के होटल बेड पर नजर आई Mystery Girl, सामने आया वायरल Video का सच
इसके साथ ही अंकित ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया, 'एक ने तो मुझसे मेरा प्राइवेट पार्ट छूने की अनुमति मांगी थी. मुझे याद है कि ऐसे ही एक शख्स की बातें सुनकर मैंने बड़े ही आराम के साथ कहा था कि नहीं, मैं उन लड़कों में नहीं हूं और अगर हूं भी तो मैं ऐसा नहीं कर सकता. इसपर वो कहने लगा कि चलो ठीक है, आप नहीं करना चाहते लेकिन कम से कम मुझे इसे (प्राइवेट पार्ट) छूने तो दो. ऊपर से ही सही.'
एक्टर कहते हैं कि वे इस बात को सुनकर बुरी तरह चौंक गए थे. उन्होंने कहा, 'मैं समझ ही नहीं पाया था, बस खुद से पूछ रहा था कि ये क्या हो रहा है? वो मेरा सबसे खराब अनुभव था.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Ankit Gupta के शो से बाहर जाने पर फूट फूट कर रोईं Priyanka, फैंस का भी टूट दिल
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो अंकित गुप्ता हाल ही में अपनी दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के साथ टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. हालांकि, शो में उनका ये सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. इससे पहले एक्टर टीवी शो 'उड़ारियां' में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ लाखों लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके हैं. अब अंकित एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. एक्टर जल्द ही शो 'जुनूनियत' में लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मुझे इसे छूने तो दो, ऊपर से ही सही', Casting Couch पर छलका Big Boss 16 फेम एक्टर का दर्द, पढ़ें पूरी कहानी