डीएनए हिंदी: 'लॉक अप' की कंटेस्टेंट रह चुकीं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और हर बार अपने पोस्ट से लाइमलाइट चुरा लेती हैं. अंजलि अक्सर अपनी बेहद हॉट फोटो (Anjali Arora hot and bold photos) और डांस रील शेयर कर फैन और फॉलोअर्स को एंटरटेन करती रहती हैं. दिवाली (Diwali) के मौके पर एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट (Anjali Arora Traditional) में नजर आईं पर इसे लेकर भी वो ट्रोल हो गईं. लोगों को उन्हें देख MMS कांड (Anjali Arora MMS leak) की याद आ गई जिसे लेकर लोगों ने तरह तरह के कमेंट कर दिए.
अंजलि अरोड़ा ने दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के ट्रेंडिंग सॉन्ग 'जलते दिए' पर अपनी एक रील पोस्ट की. इस रील में अंजलि ने रेड कलर के दुपट्टे के साथ व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने बिंदी और ईयररिंग्स से अपने लुक को स्टाइल किया था. साथ ही उन्हें दीयों की थाल के साथ देखा जा सकता है जिसे वो बालकनी में सजाते हुए नजर आईं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिवाली को शुभकामनाएं दीं.
जहां कई लोगों ने अंजलि की तारीफ की तो ,वहीं कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाया और उन्हें ट्रोल कर दिया. एक ट्रोलर ने कमेंट किया, "MMS के बाद सती सावित्री मत बन." एक अन्य ने लिखा, "तेरा MMS देखा हमने."
ये भी पढ़ें: Anjali Arora का वीडियो देख लोगों ने Filters को जमकर कोसा, बोले- 'सड़ी हुई शक्ल की...'
अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया पर 'काचा बदाम' वीडियो पर डांस करके काफी फेमस हुई थीं. इसके बाद वो कंगना रनौत-एकता कपूर के शो 'लॉकअप' में नजर आई थीं. वहीं, शो से बाहर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई. अब अंजली जो भी शेयर करती हैं वो वायरल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Anjali Arora के रेड Hot अवतार ने इंटरनेट पर लगाई आग, Video देखकर फैंस बोले- जीने ना दे...
वहीं बीते दिनों MMS कांड (Anjali Arora MMS) की वजह से अंजलि ने खूब सुर्खियों बटोरीं थीं. तबसे लोग उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि ये मामला अब पुराना हो चुका है पर फिर भी लोग इस एमएमएस कांड को लेकर उन्हें बोलते रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anjali Arora अपने दिवाली लुक को लेकर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'MMS के बाद सती सावित्री...'