डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से रिएलिटी टीवी स्टार बनीं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) करियर की शुरुआत से ही विवादों में रही हैं. अंजलि का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो उस वक्त के ट्रेंडिंग गाने 'काचा बादाम' पर डांस करती दिखी थीं. इसके बाद उन्हें कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में बुलाया गया. वहीं, अचानक मिले फेम के बीच में अंजलि का एक फेक MMS वीडियो सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी की वजह बन गया था. ये कांड 2022 में हुआ था. अब करीब डेढ़ साल बाद अंजलि ने कानूनी कदम उठाने का फैसला कर लिया है.

शो लॉकअप से बाहर आने के कुछ समय बाद अंजलि अरोड़ा के एक MMS वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी वदह से अंजलि को सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था. बाद में अंजलि ने स्टेटमेंट जारी करते हुए इसे फेक बताया था. हालांकि, इसके बाद से अभी तक एक्ट्रेस को इस वीडियो की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अब अंजलि ने इस केस में FIR दर्ज करवा दी है. उन्होंने मानहानि का केस दर्ज करवाया है. इस मामले में दिए स्टेटमेंट में अंजलि ने कहा है कि उनके परिवार वालों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. ये भी पढ़ें- अंकिता के सामने खुला विक्की-सना का राज, मुनव्वर की पोल खोलने आ रहीं कच्चा बादाम गर्ल? 

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अंजलि पहले टिकटॉक पर फेमस थीं. ये एप बैन होने के बाद अंजलि इंस्टाग्राम पर रील बनाकर मशहूर हो गई थीं. अंजलि इसके बाद रिएलिटी टीवी शो में दिखी थीं. अब अंजलि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोशूट के जरिए भी चर्चाओं में बनी रहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anjali Arora filed FIR in MMS video Leak Controversy says family was harassed
Short Title
Anjali Arora ने MMS कांड के डेढ़ साल बाद लिया कड़ा एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anjali Arora
Caption

Anjali Arora

Date updated
Date published
Home Title

Anjali Arora ने MMS कांड के डेढ़ साल बाद लिया कड़ा एक्शन, बोलीं 'परिवार को किया शर्मिंदा'

Word Count
331
Author Type
Author