अनुपमा (Anupamaa) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. बीते कुछ वक्त में इस शो में कई बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं, हाल ही में अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को शो से बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर इस शो में दो महीने पहले एंट्री ली थी. शो से बाहर निकाले जाने पर एक्ट्रेस को किसी भी तरह के कारण नहीं बताए गए थे. लेकिन अब उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है और मेकर्स पर अलीशा परवीन ने कई आरोप भी लगाए हैं. 

दरअसल, टेली टॉक/जूम के साथ बात करते हुए अलीशा ने कहा, '' मैं शो पर और काम करना चाहती थी. रातों रात निकाल देना सही नहीं था. अगर आपने मुझसे वादा लिया है कि मैं अगले तीन साल तक शो नहीं छोड़ सकती कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, तो आपको भी मुझसे यह भी वादा करना चाहिए था कि आप मुझे इससे नहीं हटाएंगे. रातों रात किसी को भी शो से निकाल देना बहुत गलत बात है. आप मेंटली उसके सपनों के साथ खेल रहे हैं. उन्हें मुझे श्योरिटी देनी चाहिए थी. मैंने इस पद तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, लेकिन निकालने में एक सेकंड भी नहीं लगता.

यह भी पढ़ें- Anupamaa की बेटी राही ने छोड़ा शो? अलीशा परवीन ने खुद बताया सच

शो से निकाले जाने पर अलीशा ने किया था पोस्ट

बता दें कि शो से बाहर होने के बाद अलीशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था, '' सभी को हेलो. मैंने अनुपमा शो नहीं छोड़ा, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ. सब कुछ ठीक था, लेकिन मैंने नहीं छोड़ा. मुझे नहीं पता कि यह अचानक क्यों हुआ. यह मेरे लिए भी हैरान करने वाला था. लेकिन राही को पसंद करने के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू. मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे नहीं पता क्या हुआ. मैं बस इतना ही कह सकती हूं उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. मैं इस शो को दिल की गहराइयों से मिस करूंगी.

यह भी पढ़ें- Anupamaa की राही ही नहीं, इन स्टार्स को भी रातों रात शो से किया बाहर

अलीशा की जगह हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

बता दें कि अलीशा अनुपमा शो में रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी राही का रोल कर रही थीं. वहीं, अब उनकी जगह पर अद्रिजा रॉय ने ले ली है. अलीशा के अचानक शो छोड़ने पर रूपाली गांगुली या फिर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने अभी तक किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Alisha Parveen Makes Shocking Allegation On Rupali ganguly Fame Anupamaa Makers Know What Ex Raahi Said
Short Title
Anupamaa की पुरानी 'राही' Alisha Parveen ने मेकर्स पर लगाए आरोप, शो से निकाले जा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rupali Ganguly, Alisha Parveen
Caption

Rupali Ganguly, Alisha Parveen

Date updated
Date published
Home Title

Anupamaa की पुरानी 'राही' Alisha Parveen ने मेकर्स पर लगाए आरोप, कही बड़ी बात
 

Word Count
455
Author Type
Author