डीएनए हिंदी: मनीष पॉल (Maniesh Paul) एक शानदार एक्टर होने के साथ ही साथ एक बेहतरीन होस्ट भी हैं. एक्टर कई रिएलिटी शो और अवॉर्ड शोज को होस्ट कर चुके हैं. हाल ही में मनीष पॉल ने एक इंटरव्यू में पुराना किस्सा शेयर किया है. इस दौरान अपने दिल का हाल बयां करते हुए बताया कि सालों पहले एक बार बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सरेआम उनपर चिल्ला दिया था. इससे वो काफी शर्मिंदा हो गए थे. मनीष ने बताया कि इस अवॉर्ड शो में उनकी मां भी मौजूद थीं.

मनीष पॉल ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ये बात 10 सालों से मन में दबा कर रखी थी. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में, मनीष ने उस समय के बारे में बात की जब उन्होंने फिल्म अवॉर्ड शो को होस्ट करना शुरू ही किया था. एक्टर ने कहा कि जैसे ही अक्षय कुमार मंच से उतर रहे थे, उन्होंने उनसे एक सवाल पूछा लेकिन बॉलीवुड स्टार ने उन पर पलटवार किया और उन्हें चुप रहने के लिए कहा.

मनीष ने कहा 'उन्होंने सख्त लहजे में चुप कर कहा. इस पर मुझे पसीना आ गया. मेरी मां भी पहली बार मेरा काम देखने आई थीं. मैं बहुत शर्मिंदा था कि बेइज्जती हो गई.' मनीष ने कहा कि उन्हें काफी शर्मिंदगी हुई थी पर वो स्थिति को बचाने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show में आने के लिए पैसे लेते हैं Akshay Kumar? इस एक्टर ने सरेआम खोली पोल, वीडियो वायरल

मनीष ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि इससे उनका करियर भी खत्म हो सकता है. हालांकि उनका फ्लो नहीं बिगड़ा. मनीष ने उनके पास जाकर कहा 'आपने मां के सामने मेरी बेइज्जती कर दी. मैं बस आपसे एक्टिंग के लिए टिप्स मांगना चाह रहा था. हालांकि अक्षय ने कुछ देर बाद कहा कि वो बस मजाक कर रहे थे. उन्होंने मेरे ह्यूमर की तारीफ भी की.'

ये भी पढ़ें: Manipur Violence से कांप गए अक्षय कुमार, महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर उर्फी जावेद समेत कई सेलेब्स ने घटना को बताया शर्मनाक

मनीष पॉल टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज में हाथ आजमा लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshay Kumar shouted at Maniesh Paul at award show Infront his mother embarrassed recalls incident
Short Title
Akshay Kumar ने भरी महफिल में Maniesh Paul की सरेआम कर दी थी बेइज्जती, सालों बाद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maniesh Paul Akshay Kumar
Caption

Maniesh Paul Akshay Kumar

Date updated
Date published
Home Title

अक्षय कुमार ने भरी महफिल में मनीष पॉल की कर दी थी बेइज्जती, सालों बाद यूं बयां किया दर्द