डीएनए हिंदी: मशहूर एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) को लेकर हाल ही में शॉकिंग खबर आ रही है. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. एक्टर का शव सोमवार दोपहर अंधेरी स्थित घर में पाया गया है. बताया जा रहा है कि सबके पहले आदित्य के दोस्त ने उन्हें बाथरूम फ्लोर पर मृत अवस्था में देखा था, जिसके बाद बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आदित्य मुंबई की एक बिल्डिंग में 11वें फ्लोर पर रहते थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ड्रग ओवरडोज मामले की आशंका जताई जा रही है.
आदित्य सिंह राजपूत एक्टिंग प्रोजेक्ट्स के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ जुड़े रहते थे. हंसते- मुस्कुराते चेहरे के साथ फोटो शेयर करने वाले आदित्य को लेकर सोमवार को जो खबर आई उसने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. बताया जा रहा है कि एक करीबी दोस्त ने उन्हें बाथरूम फ्लोर पर पाया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्रों ने ड्रग ओवरडोज का मामला बताया है. हालांकि, एक्टर के परिवार या पुलिस की तरफ से अभी स्टेटमेंट आना बाकी है.
Sarath Babu Passed Away: मशहूर साउथ एक्टर के अचानक फेल हो गए ऑर्गन, अस्पताल में तोड़ा दम
आदित्य, टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'गंदी बात' में भी काम किया है. उन्होंने 'क्रांतिवीर' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' नाम की फिल्मों में काम किया है. सोमवार को अचानक उनकी मौत की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. बताया जा रहा है कि एक करीबी दोस्त ने उन्हें बाथरूम फ्लोर पर पाया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मशहूर एक्टर Aditya Singh Rajput की संदिग्ध हालत में मौत, बाथरूम में मिली लाश, ड्रग्स ओवरडोज का शक?